योग से देश की कल्पना को कर सकते हैं साकारः डा. किरन यादव
https://www.shirazehind.com/2016/09/blog-post_852.html?m=0
जौनपुर। पतंजलि महिला योग समिति द्वारा आयोजित 12 दिवसीय निःशुल्क शिविर के 7वें दिन सोमवार को तहसील प्रभारी योगी डा. किरन यादव, योगी प्रतिमा, योगी पूजा, योगी स्वाती द्वारा योग प्राणायाम, आसन आदि का अभ्यास कराकर उनके बारे में जानकारी भी दी गयी। सरस्वती शिशु मन्दिर केशवनगर-पुराना चैक में आयोजित शिविर के संस्कारशाला में नगर की महिलाओं के साथ विद्यालय की छात्राएं बड़ी संख्या में उपस्थिति रही। तहसील प्रभारी डा. किरन यादव ने कहा कि नियमित योग प्राणायाम आसन करके हम अपने तन व मन को स्वस्थ रखने के साथ एक स्वच्छ देश की कल्पना को साकार कर सकते हैं। इसी क्रम में योगी प्रतिमा, पूजा अग्रहरि, योगी स्वाती, योगी प्रीति, खुशबू के साथ अतिथि योग गुरू युवा भारत वीरेन्द्र योगी व महामंत्री अजेन्द्र योगी ने शिविर में लोगों को अभ्यास कराया। शिविर में अन्नपूर्णा गुप्ता, शुभलक्ष्मी, उषा देवी, सरोज बरनवाल, शीला देवी, कुसुमलता, श्रुति अग्रवाल, विभा पाण्डेय, नीलम अग्रहरि के अलावा तमाम लोग उपस्थित रहे।