जौनपुर। जिलापूर्ति अधिकारी डा0 राकेश कुमार तिवारी ने नगर के सभी राशन के दुकानदारों की एक बैठक कार्यालय में आहूत की। जिसमें दुकानदारों का परिचय हुआ। इसके बाद पूर्ति अधिकारी ने सबसे पुराने दुकानदार के बारे में जानकारी प्राप्त की। उसमें से कुछ ने बताया कि बाप दादा के जमाने से कार्य कर रहे है। अधिकारी ने कहा कि आपके और विभाग के सम्बन्ध अच्छे रहे होगे इस समय सरकार सख्त है। दुकानदार ऐसा कोई कार्य न करे जिससे सम्बन्धित दुकानदार के खिलाफ कार्यवाही करनी पड़े। ईमानदारी से पात्र कार्ड धारकों को राशन का वितरण करें। शिकायत मिलने पर किसी को छोड़ा नहीं जायेगा और जेल भेज दिया जायेगा। अब तक जो हुआ उसे भूल जाय आगे सही कार्य करें और समय से दुकान खोले तथा प्रतिदिन का स्टाक व बिक्री रजिस्टर सम्बन्धित अधिकारियों से सत्यापन करायें। सभी पूर्ति निरीक्षकों को भी हिदायत दिया कि मौके पर जा कर समय से सत्यापन करें।