अब धनंजय सिंह होगें मल्हनी विधानसभा के प्रत्याशी !
https://www.shirazehind.com/2016/09/blog-post_813.html
जौनपुर। दो दिन पूर्व बीएसपी पुनः शामिल होने वाले पूर्व सांसद धनंजय सिंह को आज मायावती ने मल्हनी विधानसभा से प्रत्याशी बनाने का इशारा दे दिया है। पार्टी के सूत्रो से शिराज़ ए हिन्द डॉट कॉम को मिली जानकारी के अनुसार आज बसपा सुप्रिमों ने धनंजय को अपने आवास पर बुलाकर उन्हे चुनाव की तैयारी में जुट जाने का आदेश दिया। हलांकि अधिकारिक घोषणा मल्हनी विधानसभा कार्यकर्ता में सम्मेलन में किया जायेगा। इसकी भनक लगते ही उनके समर्थको में खुशी की लहर दौड़ पड़ी है। लोग एक दूसरे को मिठाई खिलाकर बधाईयां दे रहे है।