सहयोग से किया सड़क की मरम्मत
https://www.shirazehind.com/2016/09/blog-post_810.html?m=0
जौनपुर। सुइथाकला क्षेत्र के सड़कों की बदहाल स्थिति में जहां लोगों को पैदल चलना कठिन हैं साबित हो रहा था और मुश्किल से मंजिल तक पहुंचना पड़ता है। गड्ढानुमा सड़कें मरम्मत की आस लगाए धीरे धीरे तालाब के रूप में परिवर्तित होने लगी तथा विधान सभा चुनाव सन्निकट आने के बाद भी क्षेत्र की बदहाल सड़कें शासन-प्रशासन के विकास के दावे पर आज भी प्रश्न चिह्न लगा रही है। सड़कों की बदहाल स्थिति को देखकर ग्रामीणों ने सहयोग से सड़क की मरम्मत कराने का संकल्प लिया तथा पट्टीनरेन्द्रपुर से कशियापुर तक की सड़क के मरम्मत का काम शुरू करा दिया। ईंट के टुकड़े व राबिश का उपयोग करके 2 किलोमीटर सड़क की मरम्मत का कार्य सम्पन्न कराया गया। अम्बुज सिंह प्रधान समसीपुर, पुनीत यादव, पारस नाथ सिंह, सोनू इण्टर प्राइजेज व सदानन्द दूबे के संयुक्त प्रयास व सहयोग से सड़क की मरम्मत का कार्य संपन्न कराया गया। क्षेत्रीय लोग जहां एक ओर इस कार्य की भूरि-भूरि प्रशंसा कर रहे हैं वहीं इस कार्य को और आगे बढ़ाने के लिए अन्य लोग भी सहयोग देने के लिए आगे आ रहे हैं।