सबको शिक्षा एक समान, मांग रहा है हिन्दुस्तान........

जौनपुर। नगर के खरका कालोनी स्थित गांधी तिराहे पर समान शिक्षा अभियान से जुड़े विभिन्न सामाजिक संगठनों ने रविवार को गांधीगिरी तरीके से प्रदेश में समान शिक्षा लागू करने के लिए बापू भजन का आयोजन किया। प्रदेश में समान शिक्षा व्यवस्था लागू करने के लिए सामाजिक संगठनों का यह मुहिम विगत चार महीनों से चल रहा है। गांधी तिराहे पर मौजूद लोग सबको शिक्षा एक समान, मांग रहा है हिन्दुस्तान, अमीर-गरीब की हो संतान, सबको शिक्षा एक समान.. लिखी तख्तियां गले में पहने हुए थे और नारा लगा रहे थे। इस मौके पर सामाजिक कार्यकर्ता आरती सिंह ने कहा कि समान शिक्षा व्यवस्था लागू होते ही उत्तर प्रदेश के समस्त सरकारी विद्यालयों (प्राथमिक व उच्च प्राथमिक) की दशा कान्वेंट स्कूलों से भी बेहतर हो जायेगी। यदि समान शिक्षा व्यवस्था उत्तर प्रदेश में लागू हो जाये तो निश्चित ही गरीब, अमीर, ऊंच-नीच, भेद-भाव की समाप्ति होगी तथा उत्तर प्रदेश एक रचनात्मक दिशा में आगे बढ़ेगा व उत्तर प्रदेश इतिहास के पन्ने में होगा। इस अभियान में बापू भजन के माध्यम से कार्यकर्ताओं ने अपनी सोच को जनमानस के समक्ष रखने का प्रयास किया। ग्रामीण विकास संस्था करंजाकला के अध्यक्ष रमेश यादव ने कहा कि सरकार द्वारा गरीब बच्चों के लिए व अमीर बच्चों के लिए अलग-अलग शिक्षा की जो दोहरी नीति है इसके सरकार को जल्द से जल्द समाप्त कर समान शिक्षा व्यवस्था लागू करना चाहिए, इससे स्वत: समाजवाद का सृजन होगा। उन्होंने बताया कि अभियान का मुख्य उद्देश्य है कि गरीब, अमीर के बच्चे एक साथ ही पढ़े और प्राइमरी स्कूल में ही पढ़े। प्राइमरी स्कूल के अध्यापक का बच्चा खुद प्राइमरी स्कूल में नहीं पढ़ते, लाखों रुपये की चमचमाती बिल्डिंग सरकारी स्कूलों में पढ़ने जाते है इससे गरीब और असहाय अभिभावकों के बच्चों के मस्तिष्क पर दुष्प्रभाव पड़ता है। सामाजिक कार्यकर्ता अनिल कुमार व श्रीमती राकेश यादव ने कहा कि प्रदेश में समान शिक्षा व्यवस्था लागू हो इसके लिए हम लोग जल्द ही प्रदेश स्तर पर समान शिक्षा अधिकार अभियान के नाम से अभियान चलायेंगे। जिले से इसकी शुरुआत हो चुकी है। अभियान में डीडीएस वेलफेयर सोसायटी, ग्रामीण विकास एवं प्रशिक्षण संस्थान, मां मूर्ति ग्रुप ऑफ प्लान्टेशन, लोक चेतना समिति, तरुण चेतना, रामेश्वर शिक्षण सेवा संस्थान आदि से जुड़े लोगों के अलावा सुरेंद्र, अंकित, संदीप, सत्यम, शहबाज, दिव्यांशु, विनीत, काजल, पूनम, प्रतिमा, दिव्या, श्वेता, कुमकुम, प्रतिमा, दिलरुबा, महरुबा, रुकैया, दानिश, कृष्णा, अमित, शुभम, मासूम सहित कई लोग मौजूद रहे।

Related

news 427468166145440559

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item