जिला अस्पताल के सभी नर्सिगं स्टाफ हड़ताल पर , स्वास्थ सेवाएं पूरी तरह ठप्प , कराहते रहे मरीज
https://www.shirazehind.com/2016/09/blog-post_800.html
जौनपुर। 18 सूत्रीय मांगो को लेकर जिला अस्पताल के सभी नर्सिगं स्टाफ आज पूरी तरह से अपना काम काज ठप्प करके धरने पर बैठ गया। फर्मासिस्ट और नर्स को हड़ताल पर चले जाने से मरीजो का इलाज नही हो सका। इमरजेंसी सेवा भी पूरी तरह प्रभावित रहा। सीएमएस ने कहा कि भर्ती मरीजो के लिए दवाएं प्रयाप्त मात्रा है लेकिन आपीडी में आने वाले मरीजो को दवा नही मिल पा रही है।
जिला चिकित्सालय परिसर में धरना प्रर्दशन कर रहे ये लोग इस अस्पताल के फर्मासिस्ट और स्टाफ नर्स है। ये लोग सरकार की उपेक्षा के चलते आज आपना कामकाज बंद करके धरने पर बैठ गये है। इनकी मांग है कि वेतन विसंगतियां दूर किया जाय महंगाई भत्ता दिया जाय समय समय पर पदोन्नति देने समेत 18 मांगे है। इन कर्मियों के हड़ताल पर चले जाने से मरीजो का इलाज नही हो पा रहा है आज इमरेजेंसी सेवा पूरी तरह से बंद रही है।
कर्मचारियों के हड़ताल से जहां मरीजो का इलाज नही हो पा रहा है वही मुख्य चिकित्या अधीक्षक भी असहाय दिखें। फिलहाल उनका कहना है कि किसी तरह से भर्ती मरीजो का दवा इलाज तो हो रहा है लेकिन इमरजेंस और ओपीडी पर पूरा असर पड़ा है।
जिला चिकित्सालय परिसर में धरना प्रर्दशन कर रहे ये लोग इस अस्पताल के फर्मासिस्ट और स्टाफ नर्स है। ये लोग सरकार की उपेक्षा के चलते आज आपना कामकाज बंद करके धरने पर बैठ गये है। इनकी मांग है कि वेतन विसंगतियां दूर किया जाय महंगाई भत्ता दिया जाय समय समय पर पदोन्नति देने समेत 18 मांगे है। इन कर्मियों के हड़ताल पर चले जाने से मरीजो का इलाज नही हो पा रहा है आज इमरेजेंसी सेवा पूरी तरह से बंद रही है।
कर्मचारियों के हड़ताल से जहां मरीजो का इलाज नही हो पा रहा है वही मुख्य चिकित्या अधीक्षक भी असहाय दिखें। फिलहाल उनका कहना है कि किसी तरह से भर्ती मरीजो का दवा इलाज तो हो रहा है लेकिन इमरजेंस और ओपीडी पर पूरा असर पड़ा है।