अवैध शराब बरामद, दो गिरफ्तार
https://www.shirazehind.com/2016/09/blog-post_792.html
जौनपुर। शाहगंज कोतवाली पुलिस ने अवैध शराब के साथ दो लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस सूत्रो के अनुसार थाना प्रभारी शाहगंज शिवानन्द यादव को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुयी कि नतौली उसरहटिया में एक घर में दुसरे प्रदेशों की अवैध शराब बेचने के लिए रखी है। पुलिस ने आरोपियों के घर दबिश दी तो घर में बनाये गये बेसमेन्ट से 573 शीशी बाम्बे एवं 106 शीशी चण्डीगढ राज्य के लगे रैपर की अवैध शराब बरामद की गयी । अवैध शराब के कारोबार में संलिप्त अभियुक्त पंचमलाल पुत्र लालता राजभर व अंगद राजभर पुत्र पंचमलाल राजभर को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया ।