बालीवुड स्टाइल में मनाया महिला दिवस
https://www.shirazehind.com/2016/09/blog-post_777.html
जौनपुर।
कुमुद नर्सिंग होम ताड़तला के हाल में जेसीरेट विंग ने एक फैशन शो का
आयोजन किया जिसमें सभी जेसीरेट ने बालीवुड स्टाइल में अलग-अलग अभिनेत्रियों
के गेटअप में शो प्रस्तुत किया जिसमें विनर मुमताज के रूप में एकता गुप्ता
व रनर श्वेता बाधवा, बेस्ट परिधान में रेनू बैंकर व बेस्ट परफारमेंस में
पिंकी जायसवाल ट्राफी जीतीं। संयोजक प्रीति जायसवाल ने सभी का आभार व्यक्त
किया। जेसीरेट चेयर परसन रत्ना सेठी ने कहा कि आज महिलाओं को हर क्षेत्र
में आगे आना चाहिये। निर्णायक मण्डल में सरिता मिंगलानी व सोना बैंकर रहीं।
संचालन श्रद्धा जायसवाल ने किया। प्रतियोगिता में प्रीति, अश्मिता,
स्वर्णिमा, ज्योति, नीलम, सीमा, वन्दना, शालू, पूनम, अनीता, रीता, किरन,
सोनी, मंजू, नीतू आदि ने भाग लिया।