टाउनहाल में रामलीला का शुभारंभ
https://www.shirazehind.com/2016/09/blog-post_766.html
जौनपुर। पण्डित जी राम लीला समिति टाउनहाल की रामलीला का शुभारंभ भगवान का पूजन एवं दीप प्रज्जवलित कर राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के जिला अध्यक्ष राकेश श्रीवास्तव ने किया। इस अवसर पर उन्होने कहा कि भगवान राम का चरित्र अनुकरणीय है। श्री राम ने अपने पिता की आज्ञा मानकर 14 वर्ष का वनवास लिया और रावण जैसे पापी का बध कर सर्वत्र राम राज्य स्थापित किया। इसके पूर्व रामलीला समिति के अध्यक्ष किशन हरलालका ने आये हुए अतिथियों का माल्यार्पण कर स्वागत किया। उन्होने सभी से अपील किया कि रामलीला में तन मन से सहयोग करें। जिससे वर्षो से चली आ रही परंपरा का निर्वहन किया जा सके। इस अवसर पर समिति के महामंत्री अनिल जायसवाल, दीपक जायसवाल,लक्ष्मी कान्त केसरी, राजकुमार साहू, धीरज सिंह, सुशील कुमार, रामेश्वर केसरवानी, विष्णु हरलालका आदि मौजूद रहे। धन्यवाद ज्ञापन अनिल जायसवाल ने किया।