रत्नाकर के निष्कासन के विरोध में अब सपाजन आये आगे
https://www.shirazehind.com/2016/09/blog-post_762.html
जौनपुर। जफराबाद विस क्षेत्र के सपा विधायक शचीन्द्र नाथ त्रिपाठी की सोची-समझी साजिश के चलते पार्टी से निकाले गये वरिष्ठ नेता रत्नाकर चौबे का मामला थमने का नाम नहीं ले रहा है। इसको लेकर आये दिन जगह-जगह बैठक करके सपा कार्यकर्ताओं, समर्थकों, व्यापारियों द्वारा विरोध किया जा रहा है।
इसी क्रम में अब समाजवादी पार्टी के सेक्टर व बूथ प्रभारी भी विधायक के खिलाफ सड़क पर उतर गये हैं। शनिवार को कर्मा कृषक हाईस्कूल सलखापुर में सेक्टर प्रभारी अमरनाथ यादव के नेतृत्व में बैठक हुई जहां लोगों ने कहा कि बसपा शासन में श्री चौबे तमाम संघर्ष किये और लाठी खाने के साथ जेल भी गये। वे निरन्तर पार्टी को मजबूत करने का काम किये लेकिन क्षेत्रीय विधायक के सह पर उनको पार्टी से निकालने का जो कुकृत्य किया गया जो निन्दनीय है। वक्ताओं ने कहा कि यदि श्री चौबे की पार्टी में वापसी नहीं हुई तो वे सड़क पर उतरेंगे। बैठक में राज बहादुर यादव, बूथ अध्यक्ष रामजीत यादव, साहब लाल यादव, लालजी चौहान, सूबेदार चौबे, अशोक चौबे, हरदेव निषाद, राजमन निषाद, धर्मेन्द्र राजभर, राजदेव गौड़ के अलावा सैकड़ों उपस्थित रहे।
इसी क्रम में सेवईनाला बाजार में सेक्टर प्रभारी घनश्याम यादव के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने बैठक करके कर्मठ कार्यकर्ता रत्नाकर चौबे की वापसी के लिये पार्टी नेतृत्व से मांग किया। साथ ही कहा कि श्री चौबे क्षेत्रीय एवं कर्मठ कार्यकर्ता हैं। विधायक के षड्यंत्र में रत्नाकर का निष्कासन एकदम गलत है। बैठक में मयाशंकर यादव, सुबाष यादव, राम दुलार यादव, चन्दन सोनकर, राजदेव प्रजापति, बेचू प्रजापति सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।
उधर कबूलपुर बाजार में सेक्टर प्रभारी समरनाथ यादव के नेतृत्व में बैठक हुई जहां पार्टी से निष्कासित सपा नेता श्री चैबे की अविलम्ब वापसी की मांग की गयी। साथ ही कहा कि वे संघर्षवान नेता हैं। उन्होंने पार्टी को मजबूत करने का काम किया है। वे पार्टी के प्रति वफादार, निष्ठावान एवं समर्पित हैं। उपस्थित लोगों ने एक स्वर में विधायक के इस कार्य की निंदा करते हुये पार्टी हाईकमान से रत्नाकर की घर वापसी की मांग किया। बैठक में तमाम सपा कार्यकर्ता, समर्थक व क्षेत्रीय लोग उपस्थित रहे।
इसी क्रम में अब समाजवादी पार्टी के सेक्टर व बूथ प्रभारी भी विधायक के खिलाफ सड़क पर उतर गये हैं। शनिवार को कर्मा कृषक हाईस्कूल सलखापुर में सेक्टर प्रभारी अमरनाथ यादव के नेतृत्व में बैठक हुई जहां लोगों ने कहा कि बसपा शासन में श्री चौबे तमाम संघर्ष किये और लाठी खाने के साथ जेल भी गये। वे निरन्तर पार्टी को मजबूत करने का काम किये लेकिन क्षेत्रीय विधायक के सह पर उनको पार्टी से निकालने का जो कुकृत्य किया गया जो निन्दनीय है। वक्ताओं ने कहा कि यदि श्री चौबे की पार्टी में वापसी नहीं हुई तो वे सड़क पर उतरेंगे। बैठक में राज बहादुर यादव, बूथ अध्यक्ष रामजीत यादव, साहब लाल यादव, लालजी चौहान, सूबेदार चौबे, अशोक चौबे, हरदेव निषाद, राजमन निषाद, धर्मेन्द्र राजभर, राजदेव गौड़ के अलावा सैकड़ों उपस्थित रहे।
इसी क्रम में सेवईनाला बाजार में सेक्टर प्रभारी घनश्याम यादव के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने बैठक करके कर्मठ कार्यकर्ता रत्नाकर चौबे की वापसी के लिये पार्टी नेतृत्व से मांग किया। साथ ही कहा कि श्री चौबे क्षेत्रीय एवं कर्मठ कार्यकर्ता हैं। विधायक के षड्यंत्र में रत्नाकर का निष्कासन एकदम गलत है। बैठक में मयाशंकर यादव, सुबाष यादव, राम दुलार यादव, चन्दन सोनकर, राजदेव प्रजापति, बेचू प्रजापति सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।
उधर कबूलपुर बाजार में सेक्टर प्रभारी समरनाथ यादव के नेतृत्व में बैठक हुई जहां पार्टी से निष्कासित सपा नेता श्री चैबे की अविलम्ब वापसी की मांग की गयी। साथ ही कहा कि वे संघर्षवान नेता हैं। उन्होंने पार्टी को मजबूत करने का काम किया है। वे पार्टी के प्रति वफादार, निष्ठावान एवं समर्पित हैं। उपस्थित लोगों ने एक स्वर में विधायक के इस कार्य की निंदा करते हुये पार्टी हाईकमान से रत्नाकर की घर वापसी की मांग किया। बैठक में तमाम सपा कार्यकर्ता, समर्थक व क्षेत्रीय लोग उपस्थित रहे।