जिला एकीकरण समिति की बैठक सम्पन्न
https://www.shirazehind.com/2016/09/blog-post_761.html
जौनपुर। अध्यक्ष जिला पंचायत अध्यक्ष राजबहादुर
यादव की अध्यक्षता में आज राष्ट्रीय एकीकरण कार्यक्रम की बैठक कलेक्ट्रेट
सभागार में सम्पन्न हुई। जिला विकास अधिकारी दयाराम ने सर्वप्रथम पिछली
बैठक की कार्यवाही पढ़कर सुनाया। समिति के सदस्यों ने कार्यवाही की पुष्टि
की। समिति के सदस्यों ने राष्ट्रीय एकीकरण के तहत जिले में साम्प्रदायिक,
सदभाव व आपसी भाई-चारा बढ़ाने के लिए, लौह पुरूष सरदार बल्लभ भाई पटेल,
पूर्व प्रधानमंत्री स्व0 इन्दिरा गांधी के जन्म दिवस पर 19 नवम्बर से 25
नवम्बर कौमी एकता सप्ताह, डा0 भीमराव अम्बेडकर के जन्म दिवस, बेगम अख्तर
पुरस्कार, यश भारती पुरस्कार, गुरू गोविंद सिंह राष्ट्रीय एकता पुरस्कार
आदि के बारे में समिति के सदस्यों पण्डित यतीन्द्रनाथ त्रिपाठी, डा0 पी0सी0
विश्वकर्मा, एडोवोकेट विरेन्द्र प्रताप यादव, आजम खॉ, अनवारूल हक ’गुड्डू’
आदि ने कवि सम्मेलन, मुशायरा आदि कार्यक्रम कराने के बारे मे बहुमूल्य
सुझाव दिये।
समिति के सदस्य मो 0 आज़म खान ने जिले के दो विभूतियों का जन्म दिन मनाने का सुझाव दिया।
जिला विकास अधिकारी ने 25 सितम्बर 2016 तक समिति के सदस्यों से
विभिन्न पुरस्कारों कें लिए नाम जिला विकास कार्यालय में प्रेषित करने का
अनुरोध किया। जिला पंचायत अध्यक्ष राजबहादुर यादव ने समिति के सदस्यों के
सुझावों का समर्थन किया तथा कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए जिले के विभिन्न
सगठनों/स्वयं सेवी संस्थाओं के पदाधिकारियों को भी बैठक में आमत्रित करने
का सुझाव दिया। समिति ने सर्वसम्मति से सर्मथन किया।
इस
अवसर पर अपर जिलाधिकारी उमाकान्त त्रिपाठी, पी0डी0 जगदीश त्रिपाठी,
उपायुक्त मनरेगा संजय त्रिपाठी, डिप्टी सीएमओ आर0आर0 तिवारी, प्र0 जिला
सूचना अधिकारी के0के0त्रिपाठी आदि उपस्थित रहे।