शुक्रवार से प्राथमिक शिक्षक करेंगे धरना प्रर्दशन
https://www.shirazehind.com/2016/09/blog-post_757.html?m=0
जौनपुर। प्राथमिक शिक्षक संघ की एक आपातकालीन बैठक जिलाध्यक्ष अरविन्द शुक्ला की अध्यक्षता में कैम्प कार्यालय में सम्पन्न हुई। बैठक में मुख्य रूप से मुंगराबादशाहपुर में महिला शिक्षिकाओ के साथ अशिष्ट व्यवहार करने के बाद भी खण्ड शिक्षा अधिकारी के ऊपर कार्यवाही न होने से अतंर जनपदीय स्थानांतरित शिक्षको के विद्यालय आवंटन हेतु बीएसए की कोई स्पष्ट निति निर्धारित न करने नगर व ग्रामीण क्षेत्रों में रिक्त पद के सापेक्ष पदोन्नति न किये जाने और एमडीएम में ग्राम प्रधानो द्वारा मनमानी किये जाने सहित कई मांगो पर चर्चा हुई। अरविन्द शुक्ला ने कहा कि एक सप्ताह पहले ही मांगो के निस्तारण के लिए बीएसए को नोटिस दिये जाने के बावजूद भी निस्तारण नही हुआ। जिसके कारण विवश होकर नौ सितम्बर को बीएसए कार्यालय पर मांगे पूरी न होने तक क्रमिक अनशन किया जायेगा। उन्होने समस्त शिक्षको से अपील किया है कि अधिक से अधिक सख्या में सिरकत करके कार्यालय में व्याप्त भ्रष्टाचार को दूर करने और शिक्षको का मान सम्मान बढ़ाने में भागीदारी करे।
बैठक में मुख्य रूप से लालसाहब यादव, रविचंद्र यादव, वीरेन्द्र प्रताप सिंह ,रामदुलार यादव, लक्ष्मीकांत सिंह ,साजेश सिंह ,सुनील यादव, पद्माकर राय सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे।
बैठक में मुख्य रूप से लालसाहब यादव, रविचंद्र यादव, वीरेन्द्र प्रताप सिंह ,रामदुलार यादव, लक्ष्मीकांत सिंह ,साजेश सिंह ,सुनील यादव, पद्माकर राय सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे।