प्रान्तीय चिकित्सा सेवा संघ की बैठक में तय हुई रणनीति
https://www.shirazehind.com/2016/09/blog-post_744.html
जौनपुर। प्रान्तीय चिकित्सा सेवा संघ की जनपद शाखा की बैठक जिला महिला चिकित्साल के सभागार में हुई जिसकी अध्यक्षता डा. आरके सिंह व मो. रफीक ने संयुक्त रूप से किया। इस दौरान जिले में शुरू होने वाली बायोमैट्रिक प्रणाली का स्वागत करते हुये इस विधि से उपस्थिति दर्ज करने एवं समस्याओं के निराकरण हेतु उच्चाधिकारियांे से वार्ता का निर्णय लिया गया। शासन द्वारा चिकित्सकों के प्रति सौतेले व्यवहार पर क्षोभ करते हुये शीघ्र ही अन्य विभागों में भी बायोमैट्रिक उपस्थिति शुरू करने की इच्छा जतायी गयी। साथ ही शासन के तुगलकी फरमानों पर खेद व्यक्त करते हुये निर्णय लिया गया कि यदि सरकार चिकित्सकों की समस्याओं का निराकरण सहानुभूति ढंग से नहीं करेगी तो अगली रणनीति कार्य बहिष्कार के साथ ही सामूहिक इस्तीफे तक होगी। इस अवसर पर डा. संदीप सिंह आदि लोग उपस्थित रहे।