रेलवे क्रासिंग बंद करने के प्रस्ताव पर भड़का जनाक्रोश

  जौनपुर। सिटी रेलवे स्टेशन के पास के रेलवे क्रासिंग गेट नम्बर 8 डी को बंद किये जाने को लेकर उक्त क्रासिंग से होकर आने-जाने वाले दर्जनों गांवों के लोग मंगलवार को लामबंद हो गये। केन्द्रीय रेल राज्यमंत्री मनोज सिन्हा के नाम सम्बोधित मांगों के पत्रक के माध्यम से प्रदर्शनकारियों ने बताया कि उक्त गेट को शीघ्र ही बंद कर दिया जायेगा जिससे हजारों लोगों का आवागमन बंद हो जायेगा। उक्त क्रासिंग से 8 गांवों के लोगों का आना-जाना होता है। पूर्व में भी रेलवे विभाग द्वारा दो रास्ते बंद कर दिये गये हैं जो आज भी राजस्व के नक्शे में दर्ज है। रेलवे विभाग द्वारा ग्रामवासियों को आने-जाने के लिये गेट नम्बर 8 डी बनाया गया जिसको अब रेल विभाग बंद करना चाहती है। सैदनपुर गांव में सिटी रेलवे स्टेशन बना है लेकिन इसके बाद भी ग्रामीणों को जाने-आने के लिये 2 किलोमीटर का चक्कर लगाना पड़ता है। यदि इस गेट को बंद कर दिया जायेगा तो स्टेशन पर आने-जाने के लिये 6 किलोमीटर का चक्कर लगाना पड़ेगा। ऐसे में यदि कोई बीमार हो गया तो अस्पताल ले जाते समय रास्ते में ही दम तोड़ देगा। कृषक चर्चा मण्डल सैदनपुर के संयोजक सुबाष चन्द्र मौर्य नेतृत्व में आज प्रदर्शन करने वालों शशि प्रकाश, अनिल मौर्य, दशरथ यादव, केशव मौर्य, सतीश मौर्य, प्रेमचन्द्र सहित अन्य प्रमुख रहे।

Related

news 1915881066822169282

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item