गरीबो को कराया गया भोजन
https://www.shirazehind.com/2016/09/blog-post_738.html
जौनपुर। लायन्स व लायनेस क्लब जौनपुर “गोमती” के तत्वाधान में लायन्स शताब्दी वर्षीय सेवाकार्य के अन्तर्गत भूख से निवृत्त कार्यक्रम के तहत पितृ विसर्जन के अवसर पर शनिवार को क्लब द्वारा भोजन के 300 डिब्बों का वितरण नगर में भ्रमण कर निम्न मार्गो से होते हुए ओलन्दगंज, चौरा माता मन्दिर से प्रारम्भ कर शाहीपुल, कोतवाली, चांद मेडिकल, शकरमण्डी, रसूलाबाद, भण्डारी स्टेशन, जिला अस्पताल, सुतहट्टी, अटाला, किला रोड, सद्भावना पुल होते हुए नौ दुर्गाशिव मन्दिर पर समाप्त हुआ।
इस कार्यक्रम के तहत भ्रमण के दौरान जगह-जगह रुक कर असहाय व जरुरतमंदों को भोजन के डिब्बे प्रदान किये गये। भोजन पाकर उनके चेहरे प्रसन्नता से खिल उठे। कार्यक्रम के समापन पर क्लब अध्यक्ष मनीष गुप्ता ने कहा कि क्लब प्रत्येक माह इसी प्रकार बने हुए भोजन एवं अन्न के झोलों का वितरण किया जायेगा। इसी क्रम में अध्यक्ष मनीष गुप्ता ने बताया कि 02 से 08 अक्टूबर तक अन्तराष्ट्रीय सेवा सप्ताह प्रारम्भ होगा अतः आप सभी सदस्य अधिक से अधिक संख्या में सम्मिलित होकर सेवा सप्ताह मनाये। कार्यक्रम के समन्वक एम0जे0एफ0 ला0 डा0 जी0सी0 सिंह ने कहा कि लायनस इण्टरनेशलन का उदेश्य हैं कि हम असहाय लोगों तक अपनी सेवा भाव से उन्हें लाभान्वित करें। इस पूरे भ्रमण कार्यक्रम का संचालन सचिव दिनेष श्रीवास्तव ने किया एवं धन्यवाद अरविन्द बैंकर ने किया। कार्यक्रम की सफलता विषेष सहयोग अनिल अग्रहरी, गणेष साहू, डा. क्षितिज शर्मा, निधि कुमार, ने दिया। इस वितरण कार्यक्रम में मुख्य रुप से लाय0 अध्यक्ष प्रतिमा गुप्ता, सचिव विभा श्रीवास्तव, दीपक चिटकारिया, सुधाकर मौर्य, अषोक गुप्ता, कंचन गुप्ता, अरुणा गुप्ता, पंकज सिन्हा, धनन्जय पाठक, अजय गुप्ता, सुधीर साहू, गणेश गुप्ता आदि लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम के संयोजक ला0 गोपाल कृष्ण हरलालका एवं लाय0 प्रेम हरलालका रहे।
इस कार्यक्रम के तहत भ्रमण के दौरान जगह-जगह रुक कर असहाय व जरुरतमंदों को भोजन के डिब्बे प्रदान किये गये। भोजन पाकर उनके चेहरे प्रसन्नता से खिल उठे। कार्यक्रम के समापन पर क्लब अध्यक्ष मनीष गुप्ता ने कहा कि क्लब प्रत्येक माह इसी प्रकार बने हुए भोजन एवं अन्न के झोलों का वितरण किया जायेगा। इसी क्रम में अध्यक्ष मनीष गुप्ता ने बताया कि 02 से 08 अक्टूबर तक अन्तराष्ट्रीय सेवा सप्ताह प्रारम्भ होगा अतः आप सभी सदस्य अधिक से अधिक संख्या में सम्मिलित होकर सेवा सप्ताह मनाये। कार्यक्रम के समन्वक एम0जे0एफ0 ला0 डा0 जी0सी0 सिंह ने कहा कि लायनस इण्टरनेशलन का उदेश्य हैं कि हम असहाय लोगों तक अपनी सेवा भाव से उन्हें लाभान्वित करें। इस पूरे भ्रमण कार्यक्रम का संचालन सचिव दिनेष श्रीवास्तव ने किया एवं धन्यवाद अरविन्द बैंकर ने किया। कार्यक्रम की सफलता विषेष सहयोग अनिल अग्रहरी, गणेष साहू, डा. क्षितिज शर्मा, निधि कुमार, ने दिया। इस वितरण कार्यक्रम में मुख्य रुप से लाय0 अध्यक्ष प्रतिमा गुप्ता, सचिव विभा श्रीवास्तव, दीपक चिटकारिया, सुधाकर मौर्य, अषोक गुप्ता, कंचन गुप्ता, अरुणा गुप्ता, पंकज सिन्हा, धनन्जय पाठक, अजय गुप्ता, सुधीर साहू, गणेश गुप्ता आदि लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम के संयोजक ला0 गोपाल कृष्ण हरलालका एवं लाय0 प्रेम हरलालका रहे।