तीसरे ही दिन जला ट्रान्सफार्मर
https://www.shirazehind.com/2016/09/blog-post_736.html
जौनपुर। मुंगराबादशाहपुर बिकास खण्ड के ग्राम धौरहरा मे लगे राजकीय नलकूप का ट्रान्सफार्मर लगाने के तीसरे ही दिन ओवर लोड के चलते जल गया । इस ट्रान्सफार्मर से राजकीय नलकूप रे साथ ही लगभग एक दर्जन से अधिक लोगो तो बिद्युत बिभाग द्वारा लाइट कनेक्शन दिये गये है । ग्रामीणो ने इस सम्बन्ध मे बिभागीय अधिकारियो के साथ ही क्षेत्रीय बिधायक सीमा द्विवेदी से भी ट्रान्सफार्मर की क्षमता 25 केवीए से बढ़ा कर 63 केवीए कराने की मांग किया था लेकिन मामला जस का तस रहा । आये दिन ट्रान्सफार्मर ओवर लोड के कारण जलता रहता है ।