एक गिरफ्तार, दूसरा फरार

जौनपुर। बदलापुर पुलिस  सोमवार शाम को एक चोर को जहां चोरी के माल के साथ गिरफ्तार करने में सफल रही वही अंधेरे का लाभ लेकर दूसरा भागने में सफल रहा।बरामद किये गए सामानों की कीमत हजारों में है। थाने के उपनिरीक्षक कृष्ण मोहन  ने बताया कि हम और उपनिरीक्षक संजीव कुमार उसराबाजार में हमराहियों में साथ गस्त पर निकले थे। जहां मुखबिर द्वारा सूचना मिली की दो चोर मुरादपुर कोटिला गांव में चोरी का माल बेचने जा रहे है। हम लोग तत्काल मौके पर पहुचे। जहां पुलिस को देखते ही एक चोर अंधेरे का लाभ लेकर फरार हो गया। दूसरे को चोरी के माल के साथ गिरफ्तार कर लिया गया। कड़ाई से पूछताछ करने पर उसने अपना नाम अनिल निवासी मुरादपुर  कोटिला थाना बदलापुर बताया तथा मौके से फरार चोर को अपना भाई बृजेश बताया। उन्होंने बताया कि अनिल के पास से चोरी का एक स्टेप्लाइजर, दो सिलेंडर, तमाम बर्तन, कपड़ो के अलावा भगवान गणेश, कृष्ण, बुद्ध भगवान व देवी जी की पीली धातु की मूर्ति मिली है। मूर्ति के बारे में बतया कि तमाम आभूषण व्यवसाइयों से सम्पर्क किया गया किन्तु वे मूर्ति किस धातु की है सही जानकरी नहीं दे सके। उपनिरीक्षक ने बताया कि चोर ने 5 जुलाई को ढेमा व 4 अगस्त को बदलापुर कस्बे में होंडा एजेंसी में चोरी की बात स्वीकार किया है। इसके अलावा बक्शा थाने के बेलावा गाव में चोरी की बात स्वीकार किया है। अनिल को जेल भेजकर दूसरे की तलाश की जा रही है।




   




Related

news 8919342722529337590

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item