प्रोफेसर की पत्नी की गला रेत कर हत्या
https://www.shirazehind.com/2016/09/blog-post_723.html?m=0
जौनपुर। जिले के खेतासराय थाना क्षेत्र के लखमापुर गांव में सोमवार को एक विवाहिता का शव उसके घर में दो दिन से पड़ा मिला । घर के बाहर से ताला लगा हुआ था । महिला घर पर अकेले ही रहती थी और उसका रहस्यमय तरीके से उसका शव घर से बरामद होना चर्चा का विषय बना हुआ है। बताते है कि 45 वर्षीया सुदामा देवी पत्नी लालजी अपने घर लखमापुर गांव में रहती थी । उनके पति दिल्ली विश्ववद्यालय में हिंदी के प्रोफेसर है । वह अपनी माँ भागीरथी व अपने इकलौते 12 वर्षीय पुत्र मृतंजय के साथ दिल्ली ही रहते है । पत्नी का भी दिल्ली आना जाना था। एक माह पूर्व वह दिल्ली से आई थी । शनिवार की शाम तक उसको घर के बाहर पास पड़ोस के लोगों ने देखा उसके बाद से घर के बाहर दरवाजे पर ताला लगा हुआ था । पड़ोस के लोगों से ताल मेल न होने के कारण किसी ने ध्यान नही दिया । उधर पति द्वारा फोन करने पर दो दिन से संपर्क नही हो पा रहा था तो पति ने अपने रिश्तेदार राम तीरथ प्रधान पति गुरैनी को घटना की जानकारी दी । राम तीरथ ने सोमवार की सुबह लाखमापुर गांव पहुंच कर देखा तो अवाक् रहगया शव से दुर्गन्ध आरही थी । खिड़की देखा तो वह घर में पड़ी हुई थी उसने घटना की सूचना पुलिस और पति को भी दिया। कार्यवाहक थानाध्यक्ष नकी हैदर रिज़वी दरवाजा खोला तो खून से लतपथ शव व शरीर पर चोट के निशान, धार दार हथियार से गला रेता हुआ था । मौके पर पहुंचे पुलिस अधीक्षक अतुल सक्सेना व क्षेत्रधिकारी शाहगंज महेंद्र सिंह देव ने भी घटना की छान बीन किया फोरेंसिक टीम व डॉगस्क्वायड की टीम ने भी सुराग रसी की । उक्त घटना जमीनी विवाद से जुड़े होने की चर्चा है । पड़ोस के ही लोगों से पुराना जमीनी विवाद चल रहा था जिसकी पैरवी उक्त महिला द्वारा तहसील दिवस व थाना दिवस में प्रार्थना पत्र देकर कर रही थी ।