कार्यशाला में विद्यार्थियों को दिया गया टिप्स
https://www.shirazehind.com/2016/09/blog-post_717.html?m=0
जौनपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय
के अभियांत्रिकी एवं तकनीकी संकाय के गणित तथा भौतिकी विभागों द्वारा
संयुक्त रूप से शनिवार को कम्यूनिकेशन स्कील्स विषय पर दो दिवसीय कार्यशाला
का आयोजन किया गया। कार्यशाला के प्रथम सत्र में डा. देवेंद्र कुमार,
सहायक प्रोफेसर, अंग्रेजी विभाग, बनारस हिन्दू विश्वविद्यालय वाराणसी ने
'कम्यूनिकेशन इन इंग्लिश : स्पीकिंग करेक्ट्ली एण्ड इफेक्टिविली' विषय पर
व्याख्यान दिया एवं उसके विविध आयामों पर विस्तृत चर्चा की।
कार्यशाला
के प्रथम सत्र को सम्बोधित करते हुए 'नान वर्बल कम्यनिकेशन एण्ड इफेक्टिव
पब्लिक स्पीकिंग यूजिंग पॉवर प्वाइंट प्रजेन्टेशन' विषय पर व्याख्यान डॉ.
अनुराग सिंह, प्रबंध अध्ययन विभाग, बनारस हिन्दू विश्वविद्यालय, वाराणसी ने
चर्चा की। डा. सिंह द्वारा विद्यार्थियों को पढ़ाई करने एवं अपना जीवन
निर्माण हेतु योजना तैयार करने संबंधी भी ज्ञान वर्धन किया गया। प्रथम दिन
दो पालियों में चार व्याख्यान दिए गए जिसमें विद्यार्थियों ने बढ़—चढ़कर
सहभागिता ली। समन्वयक डा. राजकुमार ने स्वागत करते हुए कहा कि कार्यशाला का
मुख्य उद्देश्य विश्वविद्यालय परिसर के प्रतिभागी छात्रों/छात्राओं की
संचार क्षमता में निखार लाने के लिए एक सार्थक प्रयास है। आयोजक सचिव डा.
संतोष कुमार ने धन्यवाद ज्ञापित किया। इस अवसर पर प्रो. बीबी तिवारी, डॉ.
अजय द्विवेदी, सुशील कुमार, डॉ. इन्द्रेश गंगवार एवं अन्य शिक्षक भी मौजूद
रहे।