वायरल के साथ डेगूं के बढ़े मरीज

जौनपुर। लगातार बदल रहे मौसम के कारण शहर में वायरस सक्रिय हो गये है। गांव देहात से लेकर शहरी क्षेत्र में मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ रही है। चिकित्सकों के पास मरीजों की लम्बी लाइन लग रही है। वहीं पैथालाजी लैब में खून की जांच के लिए मरीजों की भीड़ लगी है। वायरल के साथ डेगूं से पीड़ित मरीजों के केस भी सामने आने लगे है। बच्चों से लेकर बुजुर्ग तक वायरल की चपेट में है। अस्पतालों में भर्ती होने वाले मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ रही है। जिला अस्पताल में गुरूवार को ओपीडी में आये 40 प्रतिशत मरीज वायरल के थे। वायरल के बीच डेगूं सक्रिय हो रहा है। लेकिन स्वास्थ्य विभाग की नींद अभी नहीं खुल रही है। यदि स्वास्थ्य  विभाग गंभीरता दिखाये तो काफी हद तक बीमारी की रोकथाम की जा सकती है। लोग निजी अस्पतालों में भी इलाज करा रहे है। बुखार उल्टी दश्त से लेकर सर्दी जुखाम से पीड़ित मरीजों की संख्या अच्छी खासी है। वायरल को काफी हद तक प्राइमरी स्टेज पर रोका जा सकता है। लेकिन डेगूं होने तक मरीजों को भर्ती करने की स्थिति आ जाती है। चिकित्सक कहते हैं बारिश के कारण मौसम में नमी बढ़ जाती है। इसके साथ ही पानी भरने से डेगूं मच्छर भी सक्रिय हो जाता है। इसलिये सतर्कता बेहद जरूरी है। हल्का भोजन करना उचित होता है।

Related

news 71934417126382298

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item