पण्डालो में पहुंचने लगी है मातारानी की मूर्तियां
https://www.shirazehind.com/2016/09/blog-post_708.html
जौनपुर। शारदीय नवराित्र 1 अक्टूबर से शुरू हो रहा है जिसके बाबत जहां जिला मुख्यालय सहित ग्रामीणांचलों में विभिन्न जगहों पर पूजा पण्डाल बनाकर माता रानी की प्रतिमाओं को 9 दिन तक के लिये स्थापित किया जा रहा है, वहीं लोग घर, दुकान आदि में कलश रखने की तैयारी कर रहे हैं। इसी के बाबत जनपद के सभी बाजारों में नारियल, चुनरी, माला, फूल, धूपबत्ती, दशांग, अगरबत्ती, मिष्ठान, फल आदि की दुकानें सज गयी हैं। नवरात्रि की पूर्व संध्या पर सम्बन्धित सामानों की लोगों ने जमकर खरीददारी की जिसके चलते जगह-जगह लोगों की जबर्दस्त भीड़ देखी गयी। वहीं दूसरी ओर जगह-जगह पूजा पण्डाल बनाया गया है जहां लगभग सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गयी हैं। साथ ही पूजन समितियों द्वारा माता रानी की प्रतिमाएं लगाकर पण्डाल में स्थापित की गयीं। कलकत्ता से आये कारीगरों द्वारा जगह-जगह बनाये जा रहे प्रतिमाओं को पूजन समितियों के लोग टैªक्टर, ट्राली, मैजिक, ठेला आदि से लाकर पण्डाल में स्थापित किये। इस दौरान जहां गगमनचुम्बी जयघोष लगाये गये, वहीं ढोल, ताशे आदि पर कार्यकर्ता नृत्य भी किये। पूजन पण्डालों में सुबह से माता रानी की प्रतिमाओं को स्थापित करने का क्रम देर रात तक जारी रहा।