भारी गाजे-बाजे के साथ भगवान गणेश की प्रतिमा विसर्जित

   जौनपुर। जनपद के फतेहगंज बाजार के पास स्थित बढ़ौली नोनियान गांव में स्थापित अग्रदेव श्रीगणेश की प्रतिमा का शनिवार को भारी गाजे-बाजे के साथ विसर्जन हो गया। इस दौरान भक्तों ने देवी गीतों पर जमकर नृत्य किया तथा जयकारा लगाकर पूरे माहौल को गूंजायमान कर दिया। इसके पहले समाजसेविका ग्राम पंचायत सदस्य सुशीला जायसवाल के आवास पर बनाये गये पण्डाल में हवन-पूजन के साथ भण्डारे का आयोजन हुआ जहां सैकड़ों लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया। इसके बाद शोभायात्रा निकाली गयी जिसमें शामिल महिलाएं, बच्चे, युवा, बूढ़े आदि अबीर-गुलाल खेलते जयकारा लगाकर चल रहे थे। क्षेत्र भ्रमण कराने के बाद श्रीगणेश की प्रतिमा का विसर्जन कर दिया गया। इस अवसर पर सुशीला जायसवाल, संगीता निषाद, विदिशा जायसवाल, शालिनी, शिल्पी, कल्लू, बबलू, संगीता गौड़, प्रियांशू, निर्मला जायसवाल, तेजस्वी, तेजवी, तेजस, सुषमा चौहान, शमशेर चौहान, हवलदार, राकेश यादव, सुनीता देवी, अनीता चौहान सहित सैकड़ों मौजूद रहे।

Related

news 3247048600666327811

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item