किसी दल का बंधुवा नहीे बनेगा तेली समाज

जौनपुर। भारतीय तैलिक साहू राठौर महासभा, द्वारा साहू समाज धर्मषाला के सभागार में ‘राष्ट्रीय तेली स्वाभिमान सम्मेलन’का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि तेली साहू समाज बिहार, महिला प्रकोष्ठ की अध्यक्ष श्रीमती कंचन कुमारी गुप्ता (राज्यमंत्री) सदस्य बिहार राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग, विशिष्ट अतिथि नन्द लाल साहू, चेयरमैन-नगर पंचायत सुरियाँवा राजश कुमार गुप्ता एबीएसए , अनिल गुप्ता  विपणन अधिकारी, आजमगढ़, रहे। कार्यक्रम का शुभारम्भ राधेश्याम गुप्ता पूर्व मुख्य विकास अधिकारी द्वारा राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी एवं आचार्य विनोबा भावे के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित कर किया गया। डा0 यशवन्त कुमार गुप्त कहा कि योग्य एवं प्रतिभावान लोगों का तो लोग सम्मान करते हैं, किन्तु पढ़ने में कमजोर, आर्थिक रूप से कमजोर छात्रों का कोई मदद नहीं करता। यदि कोई छात्र पढ़ने में कमजोर है उसको प्रोत्साहित करने का काम महासभा करेगी। जो मेधावी छात्र किसी भी हायर एजुकेषन में प्रवेश परीक्षा पास कर लेते हैं, किन्तु पैसे के अभाव में वे अपना प्रवेष नहीं करा पाते और उच्च षिक्षा पाने से वंचित रह जाते हैं। ऐसे छात्रों के प्रवेश हेतु आर्थिक सहयोग संगठन द्वारा किया जायेगा। मुख्य अतिथि ने समाज के उपस्थित लोगों से संगठित होने का आहवाहन करते हुए कहा कि  समाज भाजपा के पक्ष में शुरू से ही वोट करता चला आ रहा है,  किन्तु भाजपा ने 65 वर्षो मेंउ0प्र में एक भी टिकट साहू समाज को नहीं दिया । समाज किसी पार्टी का बंधुआ मजदूर नहीें रहेगा। अब जो भी राजनीतिक पार्टी हमारे समाज को में अधिक टिकट देगी, उसी को हमारा समाज वोट देगा। चन्द्रिका प्रसाद साहू ने कहा कि  भाजपा समाज की सबसे बड़ी दुश्मन है, क्योकि सपा ने 2017 के लिये 3 टिकट एवं बसपा ने 2 टिकटदेने की घाषणा की है। श्रीतेज बहादुर गुप्ता वाराणसी, डा0 डीसी गुप्ता प्रदश अध्यक्ष, अरविन्द गाँधी बलिया, मुन्नालाल साहू प्रतापगढ़, रामलोचन साहू इलाहाबाद, शकर लाल गुप्ता, नरेन्द्र कुमार साहू, लालजी गुप्ता, पवन कुमार साहू, राजाबाबू साहू बिहार,दिलीप साहू, मोहन लाल गुप्त एवं मनोज गुप्ता एडवोकेट हाईकोर्ट लखनऊ ने भी अपने विचार व्यक्त किये। हाई स्कूल एवं इण्टरमीडिएट की परीक्षा में उत्तीर्ण 100 से अधिक छात्र/छात्राओं, को स्मृतिचिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया गया। अध्यक्षीय सम्बोधन में राधेश्याम गुप्त द्वारा आये हुये अतिथियों को आभार प्रकट करते हुये उनका धन्यवाद ज्ञापित किया गया। संचालन संयोजक/जिलाध्यक्ष,  डा0 यषवन्त कुमार गुप्त, ने किया। 

Related

news 7821848530438871094

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item