डाक विभाग का हिन्दी पखवाड़ा गोष्ठी व मुशायरे के साथ समाप्त
https://www.shirazehind.com/2016/09/blog-post_690.html
जौनपुर। डाक विभाग द्वारा आयोजित हिन्दी पखवाड़ा का समापन हो गया जहां कवि गोष्ठी एवं मुशायरे के बीच कई लोग पुरस्कृत किये गये। वाद-विवाद प्रतियोगिता में राकेश त्रिपाठी प्रथम, एसपी राय द्वितीय व राम उजागिर यादव तृतीय आये। इसी तरह हिन्दी टंकण प्रतियोगिता में दिनेश द्विवेदी प्रथम, सतीश सिंह द्वितीय व वंशलोचन मौर्य तृतीय स्थान पाये। इसी क्रम में आयोजित कवि गोष्ठी में डा. पीसी विश्वकर्मा, सभाजीत द्विवेदी प्रखर, आकिल जौनपुरी, ओम प्रकाश मिश्र, गिरीश श्रीवास्तव गिरीश, असीम मछलीशहरी, सुभाष श्रीवास्तव वैदिक, अशोक मिश्रा आदि ने अपनी रचना पढ़ी। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डाक अधीक्षक प्रभाकर त्रिपाठी एवं विशिष्ट अतिथि पूर्व प्रवर अधीक्षक एसएम जमा रहे। इस अवसर पर पूर्व डाक अधीक्षक बलिया पीएल गुप्ता के अलावा दिनेश द्विवेदी, श्रीप्रकाश गुप्ता, सतीश सिंह, पीसी भारती, आरके मिश्र, विवेकानन्द सिंह, एसपी राय, विपिन यादव, श्रीकांत पाल, एपी गोस्वामी, आनन्द श्रीवास्तव, एसके सिंह, दयाराम भारद्वाज, मनीष कुमार, बेलाल अहमद, शिवम मिश्रा, टिन्कू आदि मौजूद रहे।