तीन लावारिश बच्चो को पहुंचाया गया उनके घर
https://www.shirazehind.com/2016/09/blog-post_679.html
जौनपुर। बाल कल्याण समिति अध्यक्ष संजय उपाध्याय
ने बताया कि जौनपुर जनपद के तीन अलग-अलग स्थानों पर लावारिस मिले बालकों
को परिवार पहचान हो जाने पर परिवार सुपुर्दगी की कार्यवाही की गयी।
एक बालक जय कुमार (15) पुत्र श्यामलाल ग्राम-भाटाडीह पो0-तिलोरा मछलीशहर का बालक लावारिस अवस्था में छत्तीसगढ़ राज्य के जिला राजनान्द गॉव में मिला था। दूसरा बालक धीरज (अम्बुज) (9वर्ष) पुत्र शिवकुमार ग्राम-खरगसीपुर पो0 व थाना केराकत जौनपुर का बालक वाजिदपुर तिराहे पर लावारिस अवस्था में मिला था। एक बालिका (13वर्ष) महाराष्ट्र राज्य के मुम्बई जूहू में लावारिस अवस्था में मिली थी जो थाना सरायख्वाजा के अन्तर्गत एक गॉव की रहने वाली थी।
तीनों बालकों के परिवार पहचान हो जाने के उपरान्त थानों की पुलिस के देखरेख में उचित बाल संरक्षण हेतु परिवार सुपर्दुगी का आदेश पारित किया गया। कार्यवाही में श्रीमती कुमुदिनी श्रीवास्तव, सी0बी0सिंह, एवं संजय उपाध्याय शामिल रहे।
एक बालक जय कुमार (15) पुत्र श्यामलाल ग्राम-भाटाडीह पो0-तिलोरा मछलीशहर का बालक लावारिस अवस्था में छत्तीसगढ़ राज्य के जिला राजनान्द गॉव में मिला था। दूसरा बालक धीरज (अम्बुज) (9वर्ष) पुत्र शिवकुमार ग्राम-खरगसीपुर पो0 व थाना केराकत जौनपुर का बालक वाजिदपुर तिराहे पर लावारिस अवस्था में मिला था। एक बालिका (13वर्ष) महाराष्ट्र राज्य के मुम्बई जूहू में लावारिस अवस्था में मिली थी जो थाना सरायख्वाजा के अन्तर्गत एक गॉव की रहने वाली थी।
तीनों बालकों के परिवार पहचान हो जाने के उपरान्त थानों की पुलिस के देखरेख में उचित बाल संरक्षण हेतु परिवार सुपर्दुगी का आदेश पारित किया गया। कार्यवाही में श्रीमती कुमुदिनी श्रीवास्तव, सी0बी0सिंह, एवं संजय उपाध्याय शामिल रहे।