दबंगो ने जलाया मुसहरों के छप्पर
https://www.shirazehind.com/2016/09/blog-post_678.html?m=0
जौनपुर। जिले के नेवढ़िया थाना क्षेत्र के दादोपुर गांव में एक दशक से अधिक झोपड़ी डालकर रह रहे वनवासियों के आधा दर्जन छप्पर को हटाने की धमकी दे रहे दबंगों ने जुल्म ढा दिया। रविवार को आधी रात में वनवासियों के आशियाने को जला दिया गया जिसमें रखा उनके घर गृहस्थी का सभी सामान राख हो गया। थाने पर जाकर सूचना दिये जाने के बाद अनसुनी किये जाने पर वनवासी परिवार के दर्जनों लोगों ने जिला प्रशासन से गुहार लगायी। बताते हैं कि उक्त गांव में करीमन, महेन्द्र, नरेश सहित आधा दर्जन मुसहरों के परिवार छप्पर डालकर रहते थे। उन्होने बताया कि गांव के खरपत्तू तथा उनके दो पुत्र एक पखवारे से मड़हे हटाने के लिए धमका रहे थे। रात में उक्त दबंग एक दर्जन बदमाशों के साथ पहुंचे और मुसहरों को मारना पीटना शुरू कर दिया और उनके मड़हे में आग लगा दिया। मड़हे धूं-धूं कर जलने लगे और उसमें रखा गृहस्थी का सामान आग की भेट चढ़ गया। इसकी जानकारी ग्राम प्रधान के दी गयी तो उन्होने हाथ खड़ा कर लिया। बेघर हुए मुसहरों का कहना है कि उनके खाने पीने के सामान और बर्तन नष्ट हो गये हैं अब वे कहां जाय और कैसे गुजारा करें। ज्ञात हो कि सपा शासनकाल में गुण्डाराज का बोलबाला बढ़ गया है और कमजोर तथा दलितों पर गुण्डे अत्याचार लगातार कर रहे है तथा प्रशासन से उन्हे मदद मिलने को कौन कहे उनकी फरियाद नक्कारखाने में तूती की आवाज साबित हो रही है।