झोलाछाप चिकित्सक के चक्कर में गयी मासूम की जान
https://www.shirazehind.com/2016/09/blog-post_677.html
खुटहन (जौनपुर ) स्थानीय थाना क्षेत्र के गभिरन बाजार स्थित एक झोलाछाप के चिकित्सालय पर
बुखार से पीड़ित मासूम का इलाज कराना परिजनों को भारी पड़ गया। चिकित्सक के
द्वारा इन्जेक्शन लगाने के कुछ देर बाद ही उसकी मौत हो गई। जिसको लेकर
आक्रोशित परिजनों ने चिकित्सालय पर हंगामा शुरू कर दिया। लोगों का गुस्सा
देख चिकित्सक दवाखाने में ताला जड़ मौके से फरार हो गया।
खेतासराय थाना क्षेत्र के नदौली गाँव निवासी मेहँदी हसन का दो
वर्षीय पुत्र साहिल को बुधवार की रात तेज बुखार हो गया। कुछ देर बाद उसे
श्वास लेने में भी परेशानी होने लगी। परिजन उसे लेकर उक्त चिकित्सालय पर
उपचार के लिए आ गये। जहां चिकित्सक ने उन्हें ठीक करने का भरोसा देकर उपचार
शुरू कर दिया। परिजनों का आरोप है कि चिकित्सक ने उसे एक इन्जेक्सन लगाया।
जिसके कुछ देर बाद ही बच्चे के मुंह से झाग निकलने लगा। उसकी हालत बिगड़ती
देख चिकित्सक ने उसे जिला चिकित्सालय लेकर जाने की सलाह दिया। परिजन आनन
फानन में उसे ले जाने की तैयारी कर रहे थे कि उसके प्राण पखेरू उड़ गए।
बच्चे की मौत से आक्रोशित परिजनों ने चिकित्सालय पर रात में
ही हंगामा शुरू कर दिया। उधर आक्रोश देख चिकित्सक मौके से फरार हो गया। थक
हार कर परिजन शव लेकर वापस घर लौट गए। जहां गुरुवार की सुबह पहुंचे कुछ
प्रभावशाली लोगों के प्रयास से कुछ लेन देन के बाद मामला रफा दफा कर दिया
गया।