आन्दोलनरत लेखपालों ने किया रक्तदान
https://www.shirazehind.com/2016/09/blog-post_674.html
जौनपुर । लेखपालों की हड़ताल और आन्दोलन जारी है। 10 दिनों से कलेक्ट्रेट में वे धरना प्रदर्शन कर अपनी मांगों को पूरा करने का दबाव बना रहे हैं लेकिन सरकार द्वारा उसे पूरा नहीं किया जा रहा है। गुरूवार को आन्दोलन के तहत दर्जनों लेखपालों ने रक्त दान कर विरोध प्रकट किया। जिला अस्पताल में पहुंच कर बारी बारी से रक्तदान किया। उनका कहना है कि सरकार वादे के बाद भी शासनादेश जारी नहीं कर रही है। जब तब उनकी मांग पूरी नहीं होती धरना जारी रहेगा। उधर लेखपालों की हड़ताल के कारण अनेक जरूरी काम प्रभावित हो रहे है। जाति, आय, निवास प्रमाण पत्र के हजारों आवेदनों की फाइलें धूल चाट रही है जिससे सम्बन्धित लोगों को कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है।