चिकित्सालय के अभाव का दंश झेल रही महिलायें

जौनपुर। मुंगराबादशाहपुर में महिला चिकित्सालय का अभाव जहां लोगो को कचोट रहा है वही इसका दंश महिलाओ को भुगतना पड़ रहा है ।  चिकित्सा के लिए पीएचसी मुंगरा में तो सतहरिया मे सीएचसी खोली गयी है लेकिन महिलाओ के लिए कोई अलग ब्यवस्था नही होने से इन्ही चिकित्सालयो का सहारा लेने को बिवश होना पड़ता है । पूर्व मे नयी बाजार मुहल्ले मे किराये के माकान मे राजकीय महिला चिकित्सालय खोला गया था । जिसे जिले के स्वास्थ बिभाग ने बंद कर दिया । पीएचसी पर मरीजों की तादाद सीएचसी की अपेक्षा कही अधिक है बावजूद इसके ब्यवस्था पूरी तरह चरमरा रही है । पीएचसी पर जहां मरीजो का शोषण किया जाता है तथा उन्हे उपचार के नाम पर बाहर से दवा खरीदने की पर्ची  के साथ ही बाहरी निर्धारित पैथालाजी से जांच कराने की सलाह दी जाती है वही चिकित्सको द्वारा सरकारी आवास पर प्राइवेट प्रैक्टिस बे खौफ की जाती है । पीएचसी पर तैनात किसी भी चिकित्सक को प्राइवेट प्रैक्टिस करने की छूट नही है  जहां तक सीएचसी का सम्बन्ध है । वह सीएचसी महज कागजो पर ही है जब की सीएच सी पर मिलने वाली कोई सुबिधा यहां बिभाग द्वारा नही उपलब्ध करायी गयी है द्ययोग्य चिकित्सक होने के बाद भी इस स्वास्थ केन्द्र पर मरीजो की संख्या अर्ध शतक पार नही कर सकी ।

Related

news 762217164024901266

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item