आजम खान बने एकीकरण समिति के सदस्य
https://www.shirazehind.com/2016/09/blog-post_670.html
जौनपुर । जिला एकीकरण समिति के सचिव एवं मुख्य विकास अधिकारी शीतला प्रसाद ने समाजवादी अल्पसंख्यक पार्टी उ.प्र. के प्रदेश सचिव व मीडिया प्रभारी आजम खान एडवोकेट को समिति का सदस्य नामित किया है। आजम खाने ने बताया कि समिति के जिलाध्यक्ष एवं जिला पंचायत अध्यक्ष राजबहादुर यादव की अध्यक्षता में नौ सितम्बर को ही बैठक होने वाली थी लेकिन अपरिहार्य कारणों से इस बैठक को स्थगित कर दिया गया है। अब 16 सितम्बर को उक्त बैठक 11 बजे कलेक्ट्रेट सभागार में होगी। सभी सदस्यों से अनुरोध है कि समय से बैठक में भाग लें।