प्रशासन नहीं चेता तो बकरा ईद के दिन विगड़ सकता है माहौल
https://www.shirazehind.com/2016/09/blog-post_662.html?m=0
जलालपुर (जौनपुर )क्षेत्र में जहां प्रशासन व्दारा पीस कमेटी की
बैठक करके त्यौहारों के मद्देनजर आपसी भाईचारा तथा शांति व्यवस्था बनाए
रखने की अपील की जा रही है। वही इन दिनों कस्बे में एक ईदगाह को लेकर दो
पक्षों में तनाव व्याप्त है। ऐसे में यदि प्रशासन सतर्क नहीं रहा तो बकरा
ईद के दिन ईदगाह के अंदर खूनी संघर्ष होने से इनकार नहीं किया जा सकता है।
बताते हैं कि प्रथम पक्ष के लोगों के नाम जमीन पर वर्षों पुराना ईदगाह
स्थित है तथा दूसरे पक्ष व्दारा उक्त भूमि में मदरसा चलाने हेतु निर्माण
कराने का प्रयास किया जा रहा है। वही प्रथम पक्ष व्दारा उक्त भूमि पर
कार्य रूकवाने हेतु न्यायालय से स्थगन आदेश पारित कराया है। जिसके अनुपालन
में स्थानीय थाने द्वारा निर्माण कार्य को रुकवा दिया गया है। मालूम हो कि
दोनों पक्ष इसी ईदगाह में नमाज अदा करते है तथा पूर्व में भी दोनों पक्षों
में विवाद हो चुका है ।इसी बात को लेकर दोनों पक्षों में तनाव बरकरार है।
समय रहते यदि प्रशासन नही चेता तो खूनी संघर्स से इनकार नहीं किया जा सकता
है।