पुरानी पेंशन के लिए अब आर-पार की होगी लड़ाई

सिकरारा(जौनपुर) अटेवा पेंशन बचाओ मंच की बैठक बुधवार को बीआरसी व विकास खण्ड मुख्यालय पर संपन्न हुई। बैठक में अटेवा के जिला संरक्षक डा. उदय सिंह ने कहा कि 21 अगस्त 2016 से 21 साथियों के पाँच दिन के भूख हड़ताल से डरकर सरकार ने मुख्य सचिव, वित्त सचिव और मुख्यमंत्री के सचिव से अटेवा के प्रदेश अध्यक्ष श्री विजय कुमार बन्धु की वार्ता करायी। डॉ सिंह ने कहा कि पुरानी पेंशन बहाली में सरकार के ढुलमुल रवैये के खिलाफ 23 अक्टूबर दिन रविवार को लखनऊ में एक महारैली का आयोजन किया जाएगा। जिसमें प्रदेश के एक लाख से अधिक लोग प्रतिभाग करेंगे। बैठक को सम्बोधित करते हुए प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष अमित सिंह ने कहा कि पुरानी पेंशन जीवन मरण का प्रश्न है इस पर अब आर पार की लड़ाई होनी चाहिए। जिला संगठन मंत्री तेज बहादुर ने कहा कि 23 अक्टूबर को 50 बसों से हजारों की संख्या में शिक्षक कर्मचारी लखनऊ पहुंचेगे। जिला मंत्री शैलेन्द्र सिंह ने कहा कि जनपद के सभी ब्लाकों और बी आर सी पर बैठक करके लोगों को जागरूक किया जा रहा है और एक साथी कम से कम पांच साथियों को जोड़े। बैठक को सुशील उपाध्याय, अनिल यादव, देशबन्धु, विनय मिश्रा, नारायण चौरसिया आदि लोगों ने सम्बोधित किया। बैठक में अरविन्द यादव, खालिद हुसैन, रिपुसूदन सिंह, राधेश्याम सोनकर, अशोक कुमार सिंह, लालजी मिश्रा, दिनेश मौर्य, मो अहमद आदि लोग शामिल रहे। बैठक का संचालन मनोज पाल ने किया।

Related

featured 5003007069824498061

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item