अभिनव विद्यालय की फीड़िग न कराने पर खण्ड शिक्षाधिकारी का डीएम ने वेतन रोका
https://www.shirazehind.com/2016/09/blog-post_657.html
जौनपुर। जिलाधिकारी भानुचन्द्र गोस्वामी ने आज
कलेक्ट्रेट सभागार में सभी खण्ड शिक्षाधिकारियों के साथ बैठक किया। जिसमें
सिरकोनी विकास खण्ड के ग्राम प्राणनाथपुर में तीन किलों मीटर दुर प्राथमिक
विद्यालय की शिकायत बच्चों द्वारा कलेक्ट्रेट में किया गया था। खण्ड
शिक्षाधिकारी ने बताया कि प्राणनाथपुर के हुसेपुर-मसउपुर मात्र 600-700
मीटर की दूरी पर प्राथमिक विद्यालय स्थित है। नगर शिक्षाधिकारी/खण्ड
शिक्षाधिकारी बक्सा द्वारा अभिनव विद्यालय की फीड़िग न कराने तथा 20 दिन बाद
भी ग्रामीण बैंक के माध्यम से विद्यालयों में 14वें वित्त का धन न पहुचने
की जानकारी उच्चाधिकारियों को न देने तथा कार्य में शिथिलता बरतने के आरोप
में तत्काल वेतन रोककर विभागीय कार्यवाही एवं स्थानान्तरण के सम्बन्ध में
शासन को पत्र भेजने का निर्देश जिला बेसिक शिक्षाधिकारी गजराज यादव को
दिया। जिलाधिकारी ने सभी खण्ड शिक्षाधिकारियों को निर्देशित किया कि 15
सितम्बर तक विद्यालयों में पुस्तकों का वितरण हर-हालत में कराये। विद्यालय
में बच्चों की मैपिंग की कार्यवाही 25 से 30 के बीच में कराये तथा महीने के
पहले हफ्ते में फीड़िग भी कराये। निर्वाचन आयोग द्वारा सभी
विद्यालयों/मतदान केन्द्रों पर विद्युत व्यवस्था कराने का निर्देश दिया है।
सूची तत्काल उपलब्ध कराये ताकि शासन से धन उपलब्ध कराकर विद्युतीकरण कराया
जा सके ताकि सकुशल चुनाव को सम्पन्न कराया जा सके। जिलाधिकारी ने सभी खण्ड
शिक्षाधिकारियों को विद्यालयों की सूची पीडी/डीपीआरओ जगदीश त्रिपाठी को दो
दिन के भीतर उपलब्ध कराने का निर्देश दिया। इस अवसर पर दयाराम, जिला
कार्यक्रम अधिकारी पवन यादव आदि