डीएम के आश्वासन पर शिक्षको धरना प्रर्दशन स्थगित

जौनपुर। उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षक संघ के बैनर तले बीएसए कार्यालय पर चल रहा अध्यापको का धरना आज जिलाधिकारी के आश्वासन पर स्थगित कर दिया गया। जिलाध्यक्ष अरविन्द शुक्ला ने बताया कि आज हम लोगो का एक प्रतिनिधि मण्डल डीएम भानुचंद्र गोस्वामी से मिलकर अपनी मांगे रखी। जिस पर डीएम ने सभी मांगो को जायज बताते हुए बीएसए को दो दिन के भीतर निस्तारित करने का आदेश दिया।
बीते नौ सितम्बर से अतंर जनपदीय स्थानांतरित शिक्षको के पदस्थापना के लिए विकल्प के आधार पर विद्यालयों का आवंटन और पदोन्नति के लिए शिक्षक बीएसए कार्याल पर क्रमिक धरना प्रर्दशन कर रहे थे। आज शिक्षको का एक प्रतिनिधि मण्डल जिलाध्यक्ष अरविन्द शुक्ला के नेतृत्व में डीएम से मिलकर अपनी समस्याएं बतायी। जिस पर डीएम शिक्षको को आश्वासन दिया कि पूर्व भांति निष्पक्षता से कार्यवाही की जायेगी। गया। उधर बीएसए ने भी दो दिन के भीतर बरिष्ठता सूची और रिक्त विद्यालयों की सूची प्रकाशित कर काउन्सिलिंग के लिए विज्ञप्ति जारी करने की बात कही है। डीएम के आश्वासन पर धरने को स्थगित कर दिया।
इस मौके पर लालसाहब यादव, रविचंद्र यादव, शिवेन्द्र सिंह रानू ,सनील यादव ,लक्ष्मीकांत सिंह ,वीरेन्द्र सिंह ,सतीश सिंह, संतोष सिंह ,सुधीर सिंह, प्रेम नारायण चौरसिया, अनिल यादव समेत भारी संख्या में शिक्षक मौजूद रहे।


Related

news 1797823083133898869

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item