स्वास्थ्य समिति की बैठक में उजागर हुई खामिया , डीएम खफा
https://www.shirazehind.com/2016/09/blog-post_643.html
जौनपुर। मंगलवार को देर शाम कलेक्ट्रेट सभागार
मे जिलाधिकारी भानुचन्द्र की अध्यक्षता मे जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक
सम्पन्न हुयी जिसमे डी पी एम सत्यव्रत त्रिपाठी ने एजेन्डा वार विवरण
प्रस्तुत किया । जिलाधिकारी ने 42 लैपटाप क्रय करने के लिए जिला क्रय
समिति से कराने का निर्देश दिया । 462 आशाओं का चयन 15 अक्टुबर तक पूर्ण
करने का निर्देश दिया । जिले के सभी 22 स्वास्थ केन्द्रो पर 3 के वी ए का
सोलर लगवाने का निर्देश दिया । उपमुख्य चिकित्साधिकारी डा0 आर के सिंह को
इस कार्य को कराने का निर्देश दिया ।जननी सुरक्षा योजना के अर्न्तगत शत
प्रतिशत खातो में धन न भेजने पर नाराजगी व्यक्त किया।जिलाधिकारी ने सी एम
एस महिला लिली श्रीवास्तव द्वारा कार्य मेे प्रगति न लाने पर असंतोष व्यक्त
किया। 90 प्रतिशत भुगतान होने पर ही कम्पयुटर आपरेटर का मानदेय का भुगतान
किया जायेगा ।डा0 महेन्द्र यादव द्वारा शाहगंज मे 5 माह में 5 आपरेशन करने
पर नाराजगी व्यक्त किया तथा सी एम ओ डा0 रविन्द्र कुमार को निर्देशित किया
कि डा0 महेन्द्र यादव को जिले से कार्यमुक्त करे। इस अवसर पर सी डी ओ
शीतला प्रसाद ,पी डी जगदीश त्रिपाठी , डी आइ ओ एस भास्कर मिश्र, डी पी ओ
पवन यादव ,सी एम एस एस के पाण्डेय ,
डिप्टी सी एम ओ आर आर तिवारी ,डा0 राम प्यारे ,डा0 नेम सिंह आदि उपस्थित रहे।