बारी समाज के उत्थान के लिये हरसंभव प्रयासः जय प्रकाश
https://www.shirazehind.com/2016/09/blog-post_642.html
जौनपुर। उत्तर प्रदेश बारी महासभा के जनपद इकाई की बैठक गुरूवार को नगर से सटे रैभानीपुर गांव में शिव प्रकाश बारी के आवास पर हुई जहां संरक्षक नन्द लाल रावत ने कहा कि अब समय आ गया है कि बारी समाज एकजुट होकर अपने समाज की लड़ाई लड़कर हक हासिल करे। साथ ही यह भी समझाव दिया कि एकजुटता लाने के लिये जगह-जगह बैठक हो एवं व्यापक जनसम्पर्क किया जाय। आज तक किसी भी राजनैतिक दल ने बारी समाज को सम्मान नहीं दिया। इसी क्रम में जिलाध्यक्ष जय प्रकाश बारी टुन्नू ने कहा कि उनके द्वारा बारी समाज के उत्थान के लिये हरसंभव प्रयास किया जायेगा। अन्त में जम्मू-कश्मीर के उरी में शहीद हुये वीर जवानों को श्रद्धा सुमन अर्पित किया गया। बैठक की अध्यक्षता संरक्षक नन्द लाल रावत एवं संचालन जिलाध्यक्ष जय प्रकाश टुन्नू ने किया। इस अवसर पर जय प्रकाश बारी, दिनेश कुमार बारी, राम लाल बारी, शिव प्रसाद बारी, अभयनाथ बारी, मुकुल कुमार बारी के अलावा तमाम स्वजातीय बंधु उपस्थित रहे।