उमस भरी गर्मी ने बढ़ायें चर्मरोगी
https://www.shirazehind.com/2016/09/blog-post_638.html
जौनपुर। सितंबर माह एक तिहाई बीत चुका है, लेकिन धूप के तेवर अभी नरम नहीं हुए हैं। ऊपर से उमस ने बेहाल कर दिया है। पंखें में भी पसीना सूखने का नाम नहीं ले रहा है। ऐसे में त्वचा रोगियों की संख्या बढ़ती जा रही है। त्वचा में इंफेक्शन की शिकायतें बढ़ रही हैं। मंगलवार को जिला अस्पताल में चर्म रोग विभाग में मरीजों की लंबी लाइन लगी नजर आई। धूप एवं उमस से हर कोई बेहाल है। पसीना न सूखने से बीमारियां बढ़ रही हैं। चर्म रोग चिकित्सकों के यहां भीड़ लग रही है। हर कोई त्वचा संबंधी रोगों से परेशान मिला। कोई घमौरी की दवा लेने आया था तो किसी के हाथ एवं पैर में दाने पड़ गये थे। कई महिला एवं पुरुषों के माथे झुलसने के कारण काले पड़ गए थे। वहीं खुजली के साथ में पानी निकलने की शिकायत के साथ भी कई मरीज यहां पर पहुंचे। गर्मी के चलते दाद, खाज के साथ बालों के इंफेक्शन की समस्या बढ़ी हुई है। चिकित्सकों की माने तो दाद, खाज और बालों के इन्फेक्शन के मरीजों की संख्या पिछले दिनों में बढ़ी है। चर्म रोग चिकित्सक कहते हैं कि दाद, खाज, खाज, प्रक्लीहीट, घमौरी, बालों के इन्फेक्शन के मरीज ज्यादा आ रहे हैं। रोगियों को दवा के साथ में उन्होने बचाव रखने की भी सलाह दी। गर्मी से परेशान मरीजों को जिला अस्पताल में दवा लेने से पहले अव्यवस्थाओं से जूझना पड़ता है। कई बार तो मरीजों को चक्कर आने जैसी स्थिति पैदा हो जाती है।