मंत्रीजी के काफिले को ग्रामीणों ने रोका
https://www.shirazehind.com/2016/09/blog-post_636.html?m=0
जलालपुर (जौनपुर ) क्षेत्र के कुटीर महाविद्यालय चक्के
पराऊगंज के कार्यक्रम में जा रहे मानव संसाधन विकास राज्यमंत्री महेंद्र
पांडे के काफिले को विकासखंड जलालपुर के अंतर्गत छतरीपुर गांव के
ग्रामवासियों ने छतरीपुर मंदिर के पास रोक लिया। और छतरीपुर के कोटेदार
कैलाश सिंह के ऊपर सरकारी सस्ते गल्ले की कालाबाजारी करने का आरोप लगाते
हुए ग्रामीणों ने बताया कि पिछले कई महीने से हम लोगों को राशन व तेल नहीं
मिल रहा है । पूरा गांव कोटेदार से त्रस्त है । उन्होने मंत्री जी को बताया
कि इस संबंध में ग्रामीण कोटेदार के खिलाफ प्रदर्शन भी कर चुके हैं । और 2
अगस्त को तहसील दिवस पर कमिश्नर की मौजूदगी में कोटेदार के खिलाफ एसडीएम
को ज्ञापन भी दिया गया था । परंतु आज तक कोई भी कार्यवाही नहीं की गई ।
ग्रामीणों ने मंत्री जी से कोटेदार के कोटे को निरस्त करने की मांग करते
हुए एक ज्ञापन मंत्री जी को भी दिया । तब मंत्री जी द्वारा कोटेदार के
खिलाफ जल्द कार्रवाई कराने के आश्वासन पर किसी तरह ग्रामीण मंत्री जी का
रास्ता छोड़े ।