संस्कार भारती का कार्यक्रम स्थगित
https://www.shirazehind.com/2016/09/blog-post_633.html
जौनपुर। कला व साहित्य के लिये समर्पित अखिल भारतीय संस्था ‘संस्कार भारती’ की जौनपुर इकाई द्वारा आयोजत श्री राधाकृष्ण रूप सज्जा प्रतियोगिता स्थगित कर दी गयी। इस आशय की जानकारी देते हुये मंत्री राजकमल ने बताया कि यह आयोजन 18 सितम्बर दिन रविवार को सरस्वती शिशु मन्दिर बारीनाथ उर्दू बाजार में सुनिश्चित था। उन्होंने बताया कि संस्था के सदस्य निरंजन गुप्त पुत्र सुभाष गुप्त (सीताराम बर्तन वाले) के असामयिक निधन के चलते यह कार्यक्रम स्थगित हुआ है। इस निमित्त एक बैठक अध्यक्ष रविन्द्र जी की अध्यक्षता में हुई जहां उपस्थित लोगों ने मृतक के आत्मा की शान्ति के लिये ईश्वर से प्रार्थना किया। इस मौके पर संस्था के तमाम पदाधिकारी, सदस्य उपस्थित रहे।