मोहम्मद हसन डिग्री कालेज में लगा सुरक्षा मशीन
https://www.shirazehind.com/2016/09/blog-post_627.html?m=0
जौनपुर। जेसी सप्ताह के पहले दिन
मोहम्मद हसन डिग्री कालेज में सुरक्षा मशीन को लगवाया एवं इम्पावरिंग यूथ
की ट्रेनिंग प्रोग्राम का आयोजन किया गया। चूंकि सुरक्षा मशीन नेशनल
प्रोग्राम है एवं नेशनल प्रेसीडेंट राजश्री भाजे जी का ड्रीम प्रोजक्ट है,
इसलिये जेसी वीक की शुरूआत सुरक्षा मशीन लगवाकर किया गया। इस अवसर पर
अध्यक्ष जेसी विवेक प्रताप सेठी ने स्वच्छता पर जोर देते हुये कहा कि इस
प्रकार की पहल से स्वच्छ भारत का सपना जरूर साकार होगा। निवर्तमान अध्यक्ष
राधेरमण जायसवाल ने वहां उपस्थित बच्चों से कहा कि बिना एक-दूसरे को जागरूक
किये स्वच्छ भारत का मिशन पूरा नहीं हो सकता है। अतः आने वाली पीढ़ी यह
जिम्मेदारी ले। स्कूल के प्राचार्य डा. अब्दुल कादिर ने इस कार्य के लिये
संस्था एवं सदस्यों की प्रशंसा किया। निवर्तमान अध्यक्ष जेसी राकेश जायसवाल
ने कहा कि संस्था हमेशा से ही हर सफाई के मुद्दे पर पूरे भारत में लोगों
को जागरूक करने का काम किया है। सुरक्षा प्रोग्राम के जोन कोआर्डिनेटर जेसी
कृष्ण कुमार जायसवाल ने कहा कि अधिक से अधिक मशीन लगवाकर राष्ट्रीय
अध्यक्ष के सपने को पूरा करे का काम जेसीआई जौनपुर करेगा। प्रोग्राम संयोजक
जेसी गणेश साहू ने आये हुये सभी जेसी साथियों का आभार व्यक्त किया।
इम्पावरिंग यूथ टेªनिंग प्रोग्राम को जोर ट्रेनर जेसी विशाल गुप्ता ने
दिया। जेसी चेयरमैन जेसी हसन अब्बास एवं सह चेयरमैन सर्वेश जायसवाल ने पूरे
जेसी सप्ताह को यादगार जेसी सप्ताह बनाने का आश्वासन दिया। इस अवसर पर
पूर्व अध्यक्ष चन्द्रशेखर जायसवाल, धर्मेन्द्र सेठ, अतुल गुप्ता, अभिताष,
विष्णु सहाय, राकेश, संतोष, दीपक, मधुसूदन बैंकर, विनय, प्रदीप आदि उपस्थित
रहे। पूरे कार्यक्रम का सफल संचालन जेसी सचिव आलोक सेठ ने किया।