पैसा हो तो कानून आपके जेब में !
https://www.shirazehind.com/2016/09/blog-post_624.html
जलालपुर (जौनपुर) यह कहावत सुना ही होगा कि अगर पैसा जेब में हो तो कानून व कानून का रखवाला आप की जेब में होगा ।
कुछ ऐसा ही देखने को मिला थाना जलालपुर पर एस आई संतोष सिंह तीन नंबर
हल्के में गश्त कर रहे थे कि उन्होंने देखा की दो ट्रैक्टर हरे पेड़ की
लकड़ी लाद कर आ रही है। उन्होंने ट्रैक्टर रुकवाया और लकड़ी के बारे में
पूछताछ की तो ट्रैक्टर ड्राइवर ने कुछ स्पष्ट जवाब नहीं दिया । एस आई द्वारा ट्रैक्टर को थाने पर लाया गया । ड्राइवर को हिरासत में ले
लिया गया । लकड़ियों से लदी ट्रैक्टर थाने पर ज्यो ही खड़ी हुई कि कुछ
चिन्हित दलाल थोड़ी देर बाद थाने पर चहल कदमी करने लगे ।
लकड़ियों के संबंध में थाना अध्यक्ष विजय गुप्ता से जब पूछा गया तो उन्होंने बताया कि इस वक्त मैं मीटिंग में हूं । अभी थाने पर आता हूं तो बताता हूं । लेकिन काफी रात बीत जाने के बाद भी थाना अध्यक्ष का कोई जवाब नहीं आया । सुबह देखा गया तो लकड़ियों से लदी ट्रैक्टर थाने पर नहीं थी । सूत्रों की माने तो मोटी रकम लेकर थाने से रात को ही लकड़ियों से लदा ट्रैक्टर छोड़ दिया गया ।
लकड़ियों के संबंध में थाना अध्यक्ष विजय गुप्ता से जब पूछा गया तो उन्होंने बताया कि इस वक्त मैं मीटिंग में हूं । अभी थाने पर आता हूं तो बताता हूं । लेकिन काफी रात बीत जाने के बाद भी थाना अध्यक्ष का कोई जवाब नहीं आया । सुबह देखा गया तो लकड़ियों से लदी ट्रैक्टर थाने पर नहीं थी । सूत्रों की माने तो मोटी रकम लेकर थाने से रात को ही लकड़ियों से लदा ट्रैक्टर छोड़ दिया गया ।