तकनीकी सहायकों ने दिया ज्ञापन
https://www.shirazehind.com/2016/09/blog-post_623.html
जौनपुर। भारत सरकार द्वारा चलायी जा रही महत्वाकांक्षी योजना मनरेगा के तहत कार्य कर रहे तकनीकि सहायकों एवं अवर अभियन्ताओं के प्रदेश स्तरीय अनिश्चित कालीन धरने के क्रम में गुरूवार को विकास भवन में तकनीकी सहायकों एवं अवर अभियन्ताओं ने जिलाधिकारी को सम्बोधित ज्ञापन उपायुक्त मनरेगा को को सौपा। ज्ञापन में मांग किया गया है कि न्युनतम मानदेय आठ हजार दिया जा रहा है जिसे बढ़ाया जाय क्योकि यह मानदेय भारत सरकार द्वारा घोषित न्युनतम मजदूरी से कम है। उन्होने मांग किया कि 10 वर्ष से कार्य कर रहे इन कर्मियों को स्थायी किया जाय। इस अवसर पर अध्यक्ष सतीश कुमार सिंह, अतुल सिंह, शैलेश सिंह, हरि प्रकाश सिंह, प्रदीप सिंह,दिनेश चन्द पाण्डेय, विनय उपाध्याय, शिव नारायण सिंह आदि मौजूद रहे।