रत्नाकर चौबे के साथ पार्टी का कदम गलतः व्यापार मण्डल
https://www.shirazehind.com/2016/09/blog-post_618.html
जौनपुर। जलालपुर व्यापार मण्डल के अध्यक्ष पवन गुप्ता ने शुक्रवार को व्यापारियों के साथ बैठक किया जहां क्षेत्र के तमाम लोगों ने भी हिस्सा लिया। इस मौके पर उपस्थित लोगों ने कहा कि समाजवादी पार्टी में तन, मन व धन से समर्पित रहने वाले जुझारू नेता रत्नाकर चौबे के साथ पार्टी हाईकमान ने जो कदम उठाया है, वह गलत व शर्मनाक है। पार्टी को अपने स्तर से जांच करवाना चाहिये जिसके बाद ही कोई कदम उठाना चाहिये था। पार्टी का जल्दबाजी का कोई भी फैसला उसके लिये घातक हो सकता है। इसी क्रम में उपस्थित लोगों का कहना है कि क्षेत्रीय विधायक शचीन्द्र नाथ त्रिपाठी अपने क्षेत्र में सुख-दुख में उतना नहीं पहुंचते जितना सबके दरवाजे पर हर पर्व पर रत्नाकर चैबे मौजूद रहते हैं। लोगों ने पार्टी हाईकमान से सपा नेता श्री चैबे के पार्टी से निष्कासन के सम्बन्ध में पुनः विचार करने की अपील किया है। इस अवसर पर तमाम व्यापारी, सपाजन, समर्थक, क्षेत्रीय नागरिक उपस्थित रहे।