ग्रामीणों की मदद से पुलिस ने बचाई एक युवक की जान
https://www.shirazehind.com/2016/09/blog-post_594.html
जौनपुर। सुरेरी थाना क्षेत्र के राजापुर ग्राम में एक युवक ने नीम के डाल
में फांसी लगाकर आत्महत्या का प्रयास किया। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची
पुलिस ने उसे ग्रामीणों की मदद से नीचे उतारा। युवक मंदबुद्धि का बताया जाता
है।
बताया जाता है कि राजापुर ग्राम का लालचंद्र का पुत्र रामप्रकाश दिमागी हालत से कमजोर है वह कहीं से गड़ासा लेकर गांव के ही एक टीन शेड के ऊपर रस्सी लेकर चढ़ गया। टीनशेड के ऊपर नीम के पेड की लटक रही डाल पर रस्सी डालकर फांसी लगाकर मरने के लिए चिल्लाने लगा। जो ग्रामीण उसके पास बचाने के लिए जाता गडासे उसके ऊपर वार कर देता सूचना पाकर पहुंची सुरेरी थाना के पुलिस ने युवक को बहुत समझाया लेकिन वह नीचे उतरने को तैयार नहीं हुआ बाद में पुलिस कर्मियों ने चलाकी दिखाते हुए उसको बातों में उलझाए रखा और पीछे से सीढी लगा कर ग्रामीण चढ़ गए और गडासा को उसके हाथ से छीन लिया उसके बाद उसको नीचे उतारा तब परिवार वालों ने राहत की सांस लिया। परिवार वालों ने बताया की रामप्रकाश की दिमागी हालत ठीक नहीं है जिसके कारण वह ऐसी हरकत बार-बार करता है
बताया जाता है कि राजापुर ग्राम का लालचंद्र का पुत्र रामप्रकाश दिमागी हालत से कमजोर है वह कहीं से गड़ासा लेकर गांव के ही एक टीन शेड के ऊपर रस्सी लेकर चढ़ गया। टीनशेड के ऊपर नीम के पेड की लटक रही डाल पर रस्सी डालकर फांसी लगाकर मरने के लिए चिल्लाने लगा। जो ग्रामीण उसके पास बचाने के लिए जाता गडासे उसके ऊपर वार कर देता सूचना पाकर पहुंची सुरेरी थाना के पुलिस ने युवक को बहुत समझाया लेकिन वह नीचे उतरने को तैयार नहीं हुआ बाद में पुलिस कर्मियों ने चलाकी दिखाते हुए उसको बातों में उलझाए रखा और पीछे से सीढी लगा कर ग्रामीण चढ़ गए और गडासा को उसके हाथ से छीन लिया उसके बाद उसको नीचे उतारा तब परिवार वालों ने राहत की सांस लिया। परिवार वालों ने बताया की रामप्रकाश की दिमागी हालत ठीक नहीं है जिसके कारण वह ऐसी हरकत बार-बार करता है