ग्रामीणो ने लगाया कोटेदार पर मनमानी का आरोप
https://www.shirazehind.com/2016/09/blog-post_587.html
जौनपुर। करंजाकला ब्लाक के प्यारेपुर गांव का कोटेदार पर ग्रामीणो ने मनमानी करने का आरोप लगाया है। ग्रामीणो का आरोप है कि दुकानदार अपने कुछ चहेतो को छोड़कर सभी कार्ड धारक को 20 रूपये प्रति लीटर के हिसाब से मात्र 2 लीटर ही मिट्टी का तेल देता है। और सफेद कार्ड धारको को 15 किलो चावल दस किलो गेंहू और 900 ग्राम चीनी वितरित करता है। साथ में दुकान खोलने का काई निर्धारित समय भी नही है। जब गरीब इसकी शिकायत करता है तो उसे डाटकर भगा दिया जाता है। ऐसे में गरीब मजलूम मजबूरी में सब कुछ सहते हुए बाजार से राशन खरीदकर अपना पेट भरने को मजबूर है। ग्रामीणो ने शिराज ए हिन्द डाॅट काम के माध्यम से अपनी आवाज उच्चाधिकारियों तक पहुंचाने की कोशिश किया है।