डेगू ने ली एक और जान कई विमार
https://www.shirazehind.com/2016/09/blog-post_585.html
जौनपुर। जिले में इन दिनो डेगू ने अपना पांव पसार लिया है। अब तक इस विमारी के चपेट में आने से आधा दर्जन लोगो की मौत हो गयी है। दर्जना विमार होकर अस्पतालों में इलाज करा रहे है।
खुटहन थाना क्षेत्र अंगुली गाँव निवासी
डेगू पीड़ित एक 25 वर्षीय
विवाहिता की रविवार को
वाराणसी में उपचार के
दौरान मौत हो
गयी। उसकी अन्त्येष्ठि सुतौली
घाट पर कर
दिया गया।
गाँव
निवासी संगम देवी
पत्नी रवीन्द्र निषाद
लगभग एक पखवाड़े से
बुखार से पीड़ित
चल रही थी।
परिजनों ने पहले गाँव
में ही एक
निजी चिकित्सक से
उपचार कराया। आराम
न होने पर
जिले के एक
निजी चिकित्सालय में
भर्ती कराया। जहां
हालत में सुधार
न होने पर
चिकित्सक ने उन्हें शुक्रवार को
वाराणसी रेफर कर दिया।
वहां एक निजी
चिकित्सालय में उपचार के
दौरान उसकी मौत
हो गई। परिजनों का
कहना है कि
उसकी मौत डेगू
से हुई है।
इसकी पुष्टि चिकित्सक ने
किया है।
क्षेत्र में
डेगू से यह
दूसरी मौत है।
इसके पूर्व 1 सितंबर
को नेवादा गाँव
निवासी 49 वर्षीय रामलखन सिंह
की भी मौत
हो चुकी है।
डेगू के बढ़ते
प्रकोप से ग्रामीण भयभीत
है।