नाला बन्दी के विरोध में किसानों का धरना

जौनपुर। सदर तहसील के चकवा के किसानों ने आरा गांव में अराजक तत्वों द्वारा पुल में पांच फिट की डिवाइडर तथा पक्की दीवाल खड़ी कर पानी रोक दिये जाने से खेतों के जलमग्न होने के विरोध में मंगलवार को जिला मुख्यालय पर धरना दिया। ग्रामीणों ने धरने में बताया कि नाले का पानी दीवार बनाने से उनके खेतांे में पानी भरा हुआ है। पानी खोलने के कहने पर हौसला प्रसाद, भीम राय तथा नन्हकू आदि लोग गालियां देकर मारपीट पर उतारू हो जाते है। पहले नाला खुला था बाद में पक्की जोड़ाई कर पुल का मोहाना बन्द कर दिया गया। धान के खेत डूबे हुए है। गेहूं की बोआई कैसे होगी। उन्होने कहा कि आरा ताल में ही जंगीपुर खुर्द, परियावां, सतसड़ा, इटौरी, कन्धरापुर, भकुरा, अतरही, जमुहाई आदि कई गांवों का पानी ताल में गिरता है। 600 एकड़ जमीन पानी के कारण खराब हो रही है। बीस वर्षो से संघर्ष करने के बाद प्रशासन ने आरा ताल से नाला निकालकर पानी निकासी की व्यवस्था की लेकिन उक्त दबंग प्रशासन की मंशा पानी फेर रहे है। मौके गये थानाध्यक्ष गौराबादशाहपुर ने आदेश लाइये तभी दीवाल तोड़कर पानी खुलवाया जायेगा। ग्रामीणों ने मांग किया कि सक्षम अधिकारी से मोआइना कराकर धान की फसल बचाने के लिए नाले को खुलवाया जाय तथा अराजक तत्वों पर कार्यवाही की जाय।

Related

news 2744421194437809755

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item