राशन कार्ड के सत्यापन में मनमानी
https://www.shirazehind.com/2016/09/blog-post_583.html
जौनपुर । राशनकार्ड के सत्यापन का कार्य मनमानी तौर पर किया जा रहा है। कई ब्लाकों में अधिकारियों के जगह सफाई कर्मी और सेक्रेटरी प्रधान के इशारे पर सत्यापान कर रहे है। बरसठी ब्लाक में सत्यापन सफाईकर्मियों के भरोसे कराया जा रहा है। जिसमें बड़े पैमाने पर प्रधानों के दबाव में अपात्रों का कार्ड बरकरार रखने की कवायद की जा रही है। पात्र गृहस्थी के नये कार्ड के सत्यापन में बड़े पैमाने पर धांधली हो रही है। कार्ड बडे़ पैमाने पर अपात्रों का बनाया गया है। जबकि पात्र गरीब आज भी दो जून के रोटी के लिए तरस रहे है। इस बात का खुलासा जब गांव के गरीबों के राशन न मिलने पर डीएम के यहां बराबर शिकायत के बाद राशन कार्ड के सत्यापन में भारी मात्रा में अपात्रों का चयन हुआ था।बरसठी ब्लाक के हर ग्राम पंचायतों के लिए अधिकारी सत्यापन के लिए लगाये गये है। अधिकारी सिर्फ कोरम पूरा करने भे लगे है गावों में सफाईकर्मी ही जाकर सत्यापन कार्य कर रहे है। जिसमें गांव में आ रहा भारी मात्रा में राशन को बचाने के लिए कई ग्राम प्रधान अपात्रों का कार्ड बचाने के लिए अपनी जुगाड़ जमाए हुए है। अगर सत्यापन कार्य सही तरीके से कराया गया तो काफी संख्या में अपात्रों का कार्ड का कट जायेगा। आज भी कोटेदार से लेकर प्रधान तक दूसरे गांव से लेकर भारी संख्या में अपात्रों का कार्ड बनवाए बैठे है। जबकि राशन कार्ड सत्यापन की अंतिम तारीख 20 सितंबर है और कई अधिकारी अभी तक सत्यापन रिपोर्ट जमा नहीं किए है।