जारी रही लेखपालों की हड़ताल
https://www.shirazehind.com/2016/09/blog-post_573.html?m=0
जौनपुर। लेखपालों की हड़ताल विगत 23 अगस्त से जारी है। वे जिला मुख्यालय पर शुक्रवार को भी धरने पर बैठे रहे। इसके कारण अब तक 20 हजार से अधिक प्रमाणपत्र लम्बित है। इससे स्थिति गंभीर होती जा रही है। छात्रवृत्ति सहित विभिन्न जरूरतमंदों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है और राजस्व का काम प्रभावित है। अध्यक्षता करते हुए संजय राय ने कहा कि लेखपाल संवर्ग में उत्पन्न एसीपी विसंगति दूर किया जाय दूर किया जाय। लेखपाल संवर्ग का पदनाम राजस्व उपनिरीक्षक एवं शैक्षिक योग्यता स्नातक करते हुए प्रारंभिक वेतन मान 5200 से 20200 किया जाय। काडर पूर्ववत जनपद स्तरीय करते हुए स्थानांरण नीति में संशोधन किया जाय। पांच लेखपाल पर एक राजस्व निरीक्षक एवं राजस्व परिषद के निर्देशानुसार पदों का सृजन किया जाय। प्रोन्नति एवं नायब तहसीलदार प्रोन्नति हेतु राजस्व परिषद के प्रस्ताव के अनुसार नियमावली में संशोधन हो। उन्होने बताया कि उत्तर प्रदेश कर्मचारी संघ के जिलाध्यक्ष प्रदीप सिंह बब्बू ने आज लिखित तौर पर समर्थन किया है। इस अवसर पर जयशंकर यादव, संजय कुमार, दूधनाथ लालचन्द, प्रलय शंकर, कृष्णानन्द पाण्डेय, विरेन्द सिंह, रमेश मिश्रा, जनार्दन मिश्रा, विष्णु नारायण सिंह, हरिकेश विश्वकर्मा आदि मौजूद रहे।