स्कूलों में ताले बंदी कर हड़ताल पर रहे शिक्षणेत्तर कर्मचारी

 जौनपुर। शिक्षक पद पर पदोन्नति,अवकाश नगदीकरण, प़बन्ध समिति मे भागीदारी,पुरानी पेन्शन बहाली आदि नौ सूत्रीय मागो को उत्तर प़देश माध्यमिक शिक्षणेत्तर  संघ के अध्यक्ष दिनेश सिंह के नेतृत्व आज  पहले दिन जनपद जौनपुर मे सभी विद्यालयों  के शिक्षणेत्तर कर्मचारी तालाबन्दी करके हडताल मे सम्मिलित हुए ।टी डी इण्टर कालेज मे एकत्रित कर्मचारियो को सम्बोधित करते हुए जिलाध्यक्ष दिनेश सिह ने कहा कि आज पूरे जनपद मे हड़ताल शतप़तिशत सफल रही। श्री सिह ने कहा कि अब आर पार की लडाई के लिए हम लोग कदम उठा चुके है यदि हमारी मागे नही मानी गयी तो कल से किसी स्कूलों  कि ताला नही खुलने नही दिया जायेगा देखते है  शिक्षण कायॆ कैसे चलता है। बैठक को जिलामन्त्री साहबलाल यादव ने सम्बोधित करते हुए कहा कि  अब हम लोग सरकार के किसी बहकावे मे नही आने वाले है नही है इसके लिए चाहे जो कीमत चुकानी पड़ेगी।सरकार हमारी मागो को लगातार अनदेखी कर रही जिसके कारण आज मजबूर होकर हड़ताल मे सम्मलित होना पड़ा। बैठक मे सुधेन्दु सिह ,शैलेन्द सिंह   ,अम्बर सिह, अम्बुज सिह गुलाबदास ,लालता प़साद, राकेश सिह ,पंकज सिह, कमला यादव, लाल बहादुर, अजय वर्मा , सन्तोष श्रीवास्तव, लाल बहादुर, विश्व आलोक सिह, रत्नेश कुमार, हृदय नरायन , मुस्तकीम आदि ने भाग लिया।   उपस्थित सभी सदस्यो ने एक स्वर मे कहा कि सरकार द्वारा  उपेक्षित रवैये से प़देश के शिक्षणेत्तर कर्मचारियो मे भारी रोष ब्याप्त हो गया है ,जिसके कारण आज 27घटक संघो का मिलाकर एक  कर्मचारी शिक्षक संयुक्त मोरचा प़देश स्तर पर बन गया है। जिसमे निणॆय हुआ है कि इस बार सरकार को एहसास दिलाना है कि कथनी करनी मे जो आपके अन्तर है वह अब चलने नही दिया जायेगा।अन्यथा विधान सभा चुनाव मे समाजवादी सरकार परिणाम भुगतने के लिए तैयार रहे।

Related

news 4229317431091144223

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item